Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 30, 2025 08:08 PM IST
30th June 2025 Ram Bhavan Written Update : ईशा करेगी अब ध्रुव के साथ काम ? ओम हुआ नाराज ध्रुव पर, गायत्री ने किया आगाह
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ईशा अब ध्रुव के साथ काम करेगी लेकिन गायत्री इस बीच ही अपनी चाल चल जाती है।
क्या कुछ हुआ 30 जून के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ईशा और ओम से होती है। जहां ओम ईशा से प्यार भरी बात करता है और उसे कहता है ईशा तुम कही भी काम करो हमें फर्क नहीं पड़ता है लेकिन ईशा तुम उस ध्रुव से दूर रहो। ईशा और ओम की बात सुनकर गायत्री कहती है ये सब क्या क्या देखना पड़ रहा है हमें।
ओम के गुस्से का शिकार हुआ ध्रुव
ईशा ओम को कहती है आज हमारा दूसरा राउंड इंटरव्यू है अगर सब ठीक रहा तो सब कुछ हो जाएगा और हम आज रेजिग्नेशन भी दे देंगे। ओम ईशा की बात से बहुत खुश होता है। ओम नाश्ते के लिए नीचे आता है जहां गायत्री ओम को सही गलत का पाठ पढ़ा रही होती है। गायत्री कहती है कि, तुम्हे पता है ना ओम आजकल जमाना कितना खराब हो गया है। अगर तुम कॉरपोरेट में जाकर देखो तो, मर्द लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आते है। वही सारा इल्जाम बेचारी औरतों पर आ जाता है। ओम को गायत्री की बात का बहुत ही तेज गुस्सा आता है और वो ध्रुव को पीटने के लिए जाता है। गायत्री ध्रुव को कॉल करके ओम से जुड़ी जानकारी देती है और उसे बताती है कि, कल वाली तुम्हारी सारी बात ओम को पता चल गई है। ऐसे में वो अब तुमसे बदला लेने आ रहा है। ओम ध्रुव के ऑफिस के बाहर जाता है जहां पहले से ही सिक्योरिटी टाइट रहती है। ध्रुव की कार का शीशा ओम तोड़ देता है। जिसे देखकर ध्रुव नीचे आता है। ओम और ध्रुव के बीच हाथपाई शुरू हो जाती है। लेकिन ईशा बीच में आकर उसे रोक देती है।
ध्रुव ने की ईशा की मदद
ध्रुव को रोकने के लिए ईशा ध्रुव को ऊपर जाने को कहती है और ओम को समझाती है कि, अभी तुम्हे सब कुछ समझाया थाना तो ये अचानक क्यों ? ओम को ईशा कहती है शांत रहो अगर उसने कुछ कंप्लेन के दी तो, तुम्हारी नौकरी मुसीबत में आ जाएगी। ईशा ध्रुव से भी बात करती है और उसे सॉरी कहती है ओम की तरफ से। ईशा घर के हालात ध्रुव को समझाती है और कहती है कि, तुम ने देखा ना क्या हुआ है ? वापस से ऐसा ना हो इसलिए मैं ये नौकरी छोड़ रही हूं। ध्रुव ईशा को कहता है तुम्हारे लिए जॉब कितना IMP है ये बात तो हम सब जानते हैं। लेकिन ऐसा क्यों ना करो तुम कि, ऑफिस ब्रेक में तुम जॉब देखो और यहां काम करो जब तुम्हे नौकरी मिल जाएगी तुम चली जाना। यहां से सैलरी भी तुम्हे आएगी। ईशा को ध्रुव का ये आइडिया बहुत पसंद आता है और वो इस बात से राजी हो जाती है। ध्रुव ईशा से हाथ मिलाता है लेकिन जैसे ईशा हाथ मिलाने जाती है तभी उसका हाथ दर्द करता है। ईशा कहती है किचन में काम कर रहे थे इसलिए जल गया। ध्रुव अगले दिन गायत्री के होटल में प्रेस कांफ्रेंस करता है और गायत्री को थैंक यूं कहता है अच्छी सर्विस के लिए।
ईशा ने मांगी ओम से परमिशन
ध्रुव गायत्री के बीच ओम को लेकर भी बात होती है। जहां गायत्री कहती है कि, जरूरी नहीं है ध्रुव जैसा दिखता है वैसा कुछ हो ? ईशा और ओम के रिश्ते में कई सारी चीजों को लेकर खटास है। इसलिए हम ईशा को लेकर परेशान रहते है। ईशा शाम में ओम से ध्रुव के यहां 15 दिन और काम करने के लिए परमिशन मांगती है और उसे अपना आइडिया बताती है। ओम कहता है ठीक है तुम कर लो लेकिन सिर्फ 15 दिन तक। इस बीच ही गायत्री अपनी अगली चाल चल जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गायत्री कुछ गुंडों को ध्रुव को पीटने के लिए भेजती है और ध्रुव को लगता है ये कारनामा ओम ने ही किया है उसके साथ। ओम के घर ध्रुव आता है और सारी बातें बताता है। ईशा ओम पर चिल्लाती है और कहती है हमें तुमसे ये उम्मीद नहीं थी ओम। ओम बार - बार अपनी बातों से सबको कहता है उसने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है। ईशा उसे वीडियो दिखाती है और कहती है क्या ये वीडियो झूठा है?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
18th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: युवी हुआ गिरफ्तार, कथा के हाथों लगा सबूत, अतीत से हुआ गायत्री का सामना
18th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : कली ने रखी आरती के सामने शर्त, वेद ने दिया प्यार का साथ, नानू पर हुआ हमला
18th August Parineeti Written Update : प्रीत और आदित्य ने की भागकर शादी, सिमरन का फूटा गुस्सा, शारदा का मिला प्रीत को साथ ?
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Parineetii 18th Aug 2025: Aditya begs Preet to marry him despite family opposition. Preet hesitates, but Aditya plans to elope. Will love win over society?
Mannat Har Khushi Paane Ki 18th Aug 2025: Mannat decides to file a case against Anirudh for justice, while Malika vows revenge and plots Vikrant’s death.