Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 30, 2025 08:12 PM IST
30th June 2025 Mangal Lakshmi Written Update : मंगल की सच्चाई आई आदित के सामने, अम्मा ने दी मंगल को कसम, कार्तिक के पास लौट आई लक्ष्मी
कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गई है। क्योंकि, मंगल की सगाई की सच्चाई अब आ गई है, सबके सामने वही दूसरी तरफ लक्ष्मी का गुस्सा फूट गया है कार्तिक की मां पर।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां मंगल कुसुम से दवाई खा लेने को कहती है। लेकिन कुसुम मना कर देती है। मंगल को बच्चे अपने पास बुलाते है और दिखाते है कि, उनके पापा ने उनको कितना महंगा गिफ्ट दिया है। मंगल को समझ नहीं आता है कि आदित ने ये सब क्यों किया है ? बाद में गिफ्ट रैप पर कपिल का नाम लिखा रहता है जिसे देखकर मंगल की बेटी मंगल से हजारों सवाल करती है कि उन्होंने हमें क्यों इतना महंगा गिफ्ट भेजा है ? मंगल को कपिल की बात याद आती है जहां वो कहता है बच्चों को वो मना लेगा अपनी तरफ से। आदित भी वहां आता है और बच्चे अपने कमरे में चले जाते है। आदित मंगल और कपिल की सगाई का कार्ड लेकर आता है और कहता है क्या है ये सब मंगल ?
मंगल का सच आया सबके सामने
मंगल कहती है क्या हुआ मैने कुछ नहीं किया है। आदित का गुस्सा मंगल पर फुट जाता है और वो कहता है कि, तुम्हे सब ने कितनी भोली समझा था। कि, तुम हर एक बात अपने परिवारवालों को बताती हो लेकिन तुमने ये जो किया है। सही नहीं किया है मंगल। आदित मंगल और सबको बताता है कि, मंगल कपिल के साथ सगाई कर रही हैं। आदित मंगल पर इल्जाम लगाता है और कहता है अपनी मां को तो वहां रख आई है और धीरे - धीरे खुद भी वहां जा रही है। मंगल अपनी बात को समझाना चाहती है लेकिन कोई सुनता नहीं है। कुसुम को सगाई वाली बात सुनकर हैरानी हो जाती है। लेकिन मंगल कहती है मैने ये बात अम्मा को बताई है। कुसुम मंगल को झूठ बोलने से रोकती है और कहती है हमें कब कहा तुमने ये मंगल ? मंगल कहती है अम्मा कल रात को ही बताया था ना आपको ? इसलिए आज सुबह आपने मुझे टीका लगाया। मैने आपके जवाब को हां समझ लिया। कुसुम कहती है कल हम घर पर थे ही नहीं। मंगल कुछ कहती नहीं है और अपनी मां को लेकर सबको समझाती है कि, मां की हालत खराब हो गई थी और वो ऑपरेशन नहीं कर वा रही थी। इसलिए मुझे ये सबका पड़ा। आदित मंगल पर चिल्लाता है जिसके बाद मंगल कहती है आप किस हक से मुझ पर चिल्ला रहे है ? हमारा तलाक हो चुका है। मै सिर्फ चुप हूं तो अम्मा की वजह से। कुसुम कहती है मैने अपनी बेटी माना है तेरी मां की जगह पास मै होती तो तू ऐसा करती? मंगल कोई जवाब नहीं देती है और कुसुम समझ जाती है। ये सारा ड्रामा सौम्या वही खड़ी - खड़ी देख रही होती है।
लक्ष्मी को याद आया उसका अतीत
रघुवीर लक्ष्मी को याद दिलाने की पूरी कोशिश करता है और एक ऐसा शख्स को बुलाता है जो पेंटिंग बनाता है सेम वैसा ही जैसा लक्ष्मी बताती है। जिया अपनी शादी की तैयारियों के लिए कुछ फैशन डिजाइनर को घर पर बुलाती है और कहती है सभी को कि मेरे डिजायनर आ रहे है प्लीज आप लोग बस थोड़ा फेक स्माइल कीजिए और मेरे साथ मेरी कंपनी को एंजॉय कीजिए। जिया की फ्रेंड आती है और एक एक करके वो सारा कलेक्शन दिखाती है। कलेक्शन सभी को बहुत पसंद आते है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट लक्ष्मी लेकर आती है। जी हां लक्ष्मी अपनी एंट्री डोली में करती है। जहां वो लंबे घूंघट से अपना चेहरा ढकी होती है। जिया को लगता है ये सारा प्लान उसकी दोस्त है उसे सरप्राइस देने के लिए लेकिन लक्ष्मी का पैर फिसलता है और कार्तिक के पास जाती है और उसका घुंघट उठ जाता है। लक्ष्मी को देखकर सब बहुत खुश हो जाते है और लक्ष्मी से ढेरों बातें करते है। लक्ष्मी फैशन डिजाइनर को जाने के लिए कहती है और जिया उसे रोकती है। लक्ष्मी कहती है यहां कोई शादी नहीं होने वाला है। क्योंकि घर की बहु आ चुकी है। तो प्लीज आपको चले जाईए। जिया को उसकी दोस्त चिल्ला कर चली जाती है।
लक्ष्मी ने बताया सच
लक्ष्मी घर वालों को धीरे - धीरे कार्तिक की मां का सच बताती है कि किस तरह वो उसे मारने की कोशिश की थी। कार्तिक को जिया भड़काती है और कहती है कि, तुम्हारी मां पर ऐसे इल्जाम लगा रही है फिर भी तुम खड़े हो ? कार्तिक लक्ष्मी को घर से निकालने वाला रहता है। वही लक्ष्मी सारे सबूत को दिखाती है कि किस तरह उसकी मां ने मुझे मारने की कोशिश की थी। जिसका सबूत भी लक्ष्मी के पास है और वो किसी भी वक्त जाकर पुलिस हो दे देगी। घरवालों को लक्ष्मी सोचने का टाइम देती है कि करना क्या है ? लक्ष्मी कहती है अगर मैं घर से बाहर गई तो आपकी मां भी जेल जाएगी। कार्तिक की मां सारे इल्जाम को झूठा बताती है लेकिन, सबूत सारे उसकी ओर ही इशारे कर रहे है जिसके लिए कोई कुछ नहीं कर पाता। लक्ष्मी खुद से ही अपना गृहप्रवेश करती है और कसम खाती है कि, कार्तिक को हर बुरी नजर से वो बचाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मंगल सगाई के लिए तैयार हो जाती है। लक्ष्मी उसे बधाई देती है और कहती है कपिल आपका बहुत ख्याल रखेगा। मंगल के मन में एक ही सवाल आता है कि, औरत का जीवन सिर्फ मर्द और एक नाम के आगे पीछे ही रहता है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Armaan gets emotional and confesses to Abhira that he’s made a huge mistake. Will he finally reveal the truth about Pookie? Stay tuned to find out!
Ram Bhavan Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
30th June 2025 Mangal Lakshmi Written Update : मंगल की सच्चाई आई आदित के सामने, अम्मा ने दी मंगल को कसम, कार्तिक के पास लौट आई लक्ष्मी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Om asks Isha to quit her job, but Gayatri stirs trouble. Dhruv is attacked, and all blame falls on Om. Will Isha believe the evidence against him?