Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 30, 2025 02:25 PM IST
30th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने खाई कसम, अंजली पर हुआ हमला, युवराज की नई चाल
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, आरती को पदमा वेद को सारा सच बताने के लिए कहती है लेकिन आरती ये बात नहीं मानती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत चंद्रभान ठाकुर से होती है। जहाँ उसे पता चलता है कि उसकी बेटी से कोई ग़लतफ़हमी नहीं हुई है। उसकी बेटी ने अंजली की बेटी यानी आरती को ही देखा था। चंद्रभान ठाकुर राघव सिंह राजपूत को फ़ोन करता है और उसे राघव आरती के बारे बताता है। जहाँ वो कहता है कि आरती ने कसम खा ली है कि वो उसकी माँ को इंसाफ दिलाकर रहेगी। आरती ये सब बातें सुनती रहती है और राघव सिंह राजपूत को टेंशन हो रही है कि युवराज ठाकुर के लिए सबसे बुरी खबर है क्यूंकि, हमे ऐसा लगा था कि वो बच्ची मर गयी है। मुझे तो कुछ नहीं समझ रहा है। आरती की धमकी से राघव को गुस्सा आ जाता है और वो कहता है आरती अभी बच्ची है। राघव की बहन आरती के बारे में सोचने से मना करते है।
क्या दिला पाएगी आरती अपनी माँ को हक़
घर के एक - एक सदस्य बाहर आते है को लेकर कहते है। वो लड़की कुछ नहीं कर पाएगी अगर ये बात भूलने वाली रहती तो हम कब का भूल गए होते। लेकिन ये बात भूलने वाली नहीं है। सालों से पुलिस नहीं पकड़ पायी है तो वो क्या पकड़ेगी ? वैभव आरती को लेकर कहता है इतना आसान नहीं है अपना हक़ लेना। वैभव कहता है उसे कोर्ट में बताना होगा कि वही अमन सिंह राजपूत की बेटी है। वैभव की ये बात सभी लोग सुनते है। तब तक वैभव की भतीजी उसे कहती है क्या हो गया है आप लोग को ? वो अमन की बेटी है। राघव आरती के खिलाफ कहता है अगर वो कोर्ट जाएगी तो मैं खुद उसके खिलाफ केस लडूंगा। घर की औरते आरती को घर लाने की बातें करती है। राघव की बहन इस बात को इनकार करती है और कहती है बस्ती की लड़कियों का कोई क्लास नहीं है। घर की बहु नहीं है वो वैभव गिन्नी की बाते करने से मना कर देता है और कहता है अवस्थी परिवार से हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है। घरवाले सभी लोग सतर्क होते है कि कभी भी उन्हें घर में उसे नहीं आने देने को।
सानिया की हुई बहस
आरती को लेकर सानिया कहती है मुझे लगता है आरती सबसे पहले अपने पापा के कातिल का पता लगएगी। सानिया घरवालों को कहती है इसमें कही आपका ही हाथ तो नहीं ? सानिया पर घरवालों का गुस्सा फुट जाता है और उसे कहता है तमीज से बात करों तुम। सानिया और उसके पति के बीच बहस हो जाती है। सानिया फैसला करती है की वो आरती के घर जाएगी लेकिन इस बात पर वैभव उसका साथ नहीं देता है। सानिया का साथ महक भी देती है लेकिन राघव दरवाजा बंद करने को कहता है। वैभव दोनों को धमकी देता है कि अगर वो वहां जाएगी तो सारे रिश्ते खत्म हो जाएंगे।
पदमा का फूटा गुस्सा
पदमा आरती को कहती है आ गयी तू ? कली का गृहप्रवेश करवा के ? जिस घर में तुझे जाना था। उस घर में कली को भेज दिया। पदमा आरती को सच बताने के लिए वेद को बोलती है लेकिन वो मना कर देती है। जिसके बाद आरती पदमा को बताती है कि वेद के घर में उसने चंद्रभान ठाकुर को देखा है। पदमा ये बात सुनकर हैरान हो जाती है और बताती है कि माँ के फाइल में उसने ये सारे शख्स के नाम देखे थे। आरती तस्वीर पदमा से मांगती है लेकिन पदमा के पास नहीं रहता है। आरती अपनी माँ का फ़ोन देखती है जहाँ उसे अपने पापा की तस्वीर दिख जाती है। अपने पापा को देखकर आरती इमोशनल हो जाती है और वो कसम खाती है कि, वो अपने पापा को इंसाफ दिलाएगी। गौरव घर आता है और अपनी पत्नी का चेहरा उतरा हुआ देखता है। वो उसे वजह पूछता है जहाँ उसकी पत्नी बताती है कि अपने अमन की आरती जिंदा है। गौरव ये बात सुनकर बहुत खुश हो जाता है और कहता है मुझे उसे मिलना है। राघव ये बात सुन लेता है लेकिन गौरव को कहता है उसे मिलने की कोइस जरूरत नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अंजली और पदमा बाजार में रहते है और तभी कुछ गुंडे अंजली पर हमला करने की कोशिश करते है लेकिन आरती अपनी माँ को कुछ होने नहीं देती है और जमकर गुंडों की धुलाई करती है। युवराज के भेजे हुए ये गुंडे रहते है लेकिन, आरती के पूछने पर वो राघव सिंह का नाम बताते है। जिसे सुनकर आरती हैरान रह जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
31st July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गौरी को याद आई गोलू की, विहान को हुआ गौरी की बातों पर भरोसा ?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Maira refuses to accept Abhira as her mother, leaving her heartbroken. Will Abhira win her love? A fiery twist puts Maira in danger in today's episode.
Mannat finds the flushed pills and exposes Malika! Will she confess her suicide drama? A shocking dinner twist leaves everyone stunned in tonight’s episode.
Anupama 31st July 2025 Written Episode Update: Rahi Has a Panic Attack With Anupama's Return! While Ansh Tell Anupama About Marrying Prarthana!