Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 02, 2025 03:58 PM IST
2nd July 2025 Ram Bhavan Written Update : ओम ने मांगी ध्रुव से माफी ? ईशा पर ओम ने किया शक, मुश्किल में फंसी ईशा
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम आ गया है ध्रुव के ऑफिस जहां वो अब मांगने वाला है ध्रुव से माफी।
क्या कुछ हुआ 2 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ओम से होती है जहां ओम आता है ईशा के साथ ध्रुव से माफी मांगने के लिए। ओम वहां बैठे सभी लोगों की बात सुनता है। वही ईशा ध्रुव को बताती है कि ओम आया है बाहर माफी मांगने के लिए। ईशा ओम से बाहर मिलती है। ध्रुव ईशा को मना करता है कि वो उसे नहीं मिलना चाहता है।
ध्रुव को आया गुस्सा
ईशा ओम को कहती है तुम हमसे बिना मिले मत जाना। ओम को वहां अपने काम के लिए कॉल आते रहता है लेकिन ध्रुव के चक्कर में वो फोन नहीं उठा पाता है। ओम को ध्रुव पर गुस्सा आता है लेकिन वो संभाल लेता है। अपने गुस्से को वहां बैठी एक लड़की की बात सुन ओम हैरान हो जाता है। जहां लेडी कहती है ध्रुव ने हमें दूसरा मौका दिया है। इतनी मुश्किल से हम नहीं जाने देंगे। सुना है बहुत शरीफ है लेकिन मौके का फायदा उठा सकते है। ओम से पहले वो लेडी जाती है। ओम को समझ नहीं आता है कि, वो पहले आया था इसलिए उसे पहले जाना चाहिए। ईशा उसे समझाती है कि, उनका कोई काम होगा जाने दो। ईशा ओम को शांत करवाती है। ओम गुस्से में हंगामा खड़ा कर देता है और जैसे ही ध्रुव के केबिन का दरवाजा खुलता है। ध्रुव और लेडी गलत हालात में नजर आते है और ओम को अपनी बात का विश्वास हो जाता है। ओम हंगामा खड़ा कर देता है। जिसे ध्रुव को गुस्सा आ जाता है और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। ओम ईशा को यहां काम करने से मना करता हैं। ध्रुव ओम को कहता है वो इतनी समझदार है खुद फैसला ले लेगी। तुम्हे बोलने की कोई जरूरत नहीं है।
ओम को लेकर ध्रुव के मन में हुई गलत फहमी
ओम को ईशा नीचे लेकर आती है और कहती है जैसा तुम सोच रहे हो वैसा नहीं होगा। क्योंकि कभी - कभी आंखों का भी धोखा हो जाता है। लेकिन ठीक है और हर बार तुम क्या मेरे जॉब पर आ जाते हो ओम ? प्लीज अभी के लिए हमें करने दोना जॉब। ओम ईशा को कहता है यार तुम ऐसे चेहरे मत बनाया करो ईशा देख नहीं पाते है हम। ईशा घर आती है। हाथ में फाइल वगैरा लेकर ईशा कहती है कल के मीटिंग की फाइल है। क्योंकि सब कुछ हमने तैयार किया है ना तो कल हम ही सब कुछ करेंगे। ओम सोचता है कि किस तरह वो ईशा को जॉब पर जाने से रोके ? ईशा की बातों से ओम को आइडिया आता है और वो कहता है कि वाह ईशा तुमने तो कमाल कर दिया। अगली सुबह ओम बाथरूम में घंटों बैठा रहता है और ईशा उसे बाहर निकलने को कहती है क्योंकि उसे ऑफिस जाना होता है। ओम बाहर निकलता है तो पेट दर्द का बहाना करता है और ईशा को कहता है नहीं ईशा तुम जाओ ऑफिस। ईशा नीचे दवाई लेने जाती है और तभी वहां रागिनी उसे पूछती है भाभी आपको कुछ चाहिए ? ईशा कहती है रात में ओम ने छोले खा लिए थे इसलिए उसका पेट दर्द कर रहा है। रागिनी बताती है कि भाई ने कल छोले नहीं पनीर खाए थे। ईशा को समझ जाता है कि ओम नाटक कर रहा है। ईशा ऊपर जाती है और कहती है कि, इंजेक्शन लगाना पड़ेगा उसके लिए पैसे लेने आए थे। ये सुनकर ओम कहता है हम बिल्कुल ठीक है हमें कुछ नहीं हुआ तुम ऑफिस जाओ ईशा ऑफिस। ईशा ध्रुव की चोरी पर ईशा कुछ कहती नहीं है। क्योंकि उसे ऑफिस जाना होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ओम अपने काम से राकेश से मिलने आता है लेकिन ओम किसी भी इल्लीगल काम को करने से मना करता है। जिसके बाद राकेश उसे अमीरी का पाठ पढ़ाता है। ईशा और ध्रुव कंपनी के काम से बाहर आते है। जहां ओम उसे देख लेता है। घर जाते ही ईशा से ध्रुव पूछता है कुछ ऐसा है जो तुम मुझ से छिपा रही हो ? ईशा कुछ कहती नहीं है और रोना शुरू कर देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bhavya and Rishank clash at the gym, secrets surface at home, and Nitin lands in a coma. Will Bhavya be blamed for it all? Don’t miss the emotional fallout!
Manjiri’s mistakes cause chaos in Sayali’s home. Sachin and Riya want her gone. Renuka’s fall adds to Sayali’s troubles. Will she survive the blame?
2nd July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गौरी ने बचाई गोलू की जान, गौरी और विहान का मिलन, बेतालिनी हुई अपने चाल में कामयाब
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।