Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 29, 2025 05:55 PM IST
29th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : वेद ने बचाई आरती की जान, कली का हुआ गृहप्रवेश, पदमा ने की आरती से जिद्द
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, कली की जान को खतरे में आता देख। आरती वहां जाती है और गुंडों से उसका सामना होता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत प्रताप और कली के साथ होती है। जहाँ प्रताप कली को यहाँ से चले जाने को कहता है। वेद की बहन बात को सँभालने की कोशिश करती है। प्रताप बार - बार वेद से कहता है तू इसे तो शामिल नहीं करेगा ना अपनी जिंदगी में ? तू इसे तो प्यार नहीं करेगा ना ? प्रताप अपने आदमी को कहता है कली को यहाँ से लेकर चले जाने को क्यूंकि, इसका अब घर में कोई वजूद नहीं है। कली वेद से मदद मांगती है और कहती है मेरी शादी पूरी रीती रिवाज के साथ हुई है। वेद आप ऐसा नहीं कर सकते है।
गुंडों को आरती ने चटाया धूल
सोनल वेद को मदद करने के लिए कहती है लेकिन वेद भी कुछ है। कुछ आगे दूर में ही आरती आती है कली को बचाने के लिए। आरती गुंडों को वार्निंग देती है कि, हाथ छोड़ देने के लिए लेकिन गुंडे ऐसा नहीं करते है और आरती से पूछते है तू है कौन ? आरती बताती है कि उसने कन्यादान किया है कली का। गुंडे आरती की बात नहीं सुनते है जिसके बाद वो जमकर गुंडों की धुलाई करती है। वेद को पता चल जाता है कि आरती आई है। सभी लोग आरती को देखकर हैरान हो जाते है। उदय राजवंशी गुंडे को कहता है आरती को मारो। जिसके बाद आरती को बचाने के लिए वेद गुंडों से लड़ता है और कहता है आरती मेरा प्यार है। वेद सबको धमकी देता है अगर कुछ भी आरती को हुआ ना तो खून की नदियां बहा दूंगा। आरती वेद से कहती है अगर मै सच में आपका प्यार हूँ तो, कली की जिम्मेदारी आपकी हुई। कली की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी हुई। वेद से आरती कहती है आप करेंगे ना इसकी रक्षा जुबान दीजिये मुझे ? वेद कहता है मै कली की रक्षा करूँगा लेकिन एक जुबान ये भी देता हूँ कि मैं कभी भू इसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं कर पाउंगा।
कली ने किया गृहप्रवेश
कली को लेकर आरती उसका गृहप्रवेश करवाती है। आरती और वेद के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है साथ ही साथ आरती सबको धमकी देती है कि अगर कली को कुछ भी हुआ तो घर में पुलिस आएगी और वो सबको कोर्ट तक लेकर जाएगी। वेद और आरती को अपने साथ गुजारे कुछ पल याद आते रहते है। वेद उस पेंटिंग के पास आता है। जो वो आरती को दिखाने वाला रहता है। वेद पेंटिंग से पर्दा हटाता है और सोनल से सिंदूर मांगता है। वेद आरती के मांग भर देता है। वेद कली को कहता है इस घर में तुम रहोगी लेकिन मै अपनी पत्नी का दर्जा तुम्हे नहीं दूंगा। मेरी पत्नी सिर्फ एक है और वो भी आरती। आरती बहार चन्द्र्भान ठाकुर को आते देखती है।
चंद्रभान ठाकुर का सच आया सामने
आरती समझ जाती है इसकी तस्वीर मैंने माँ की फाइल में देखी है। चन्द्र्भान ठाकुर उदय राजवंशी से पूछता है क्या वेद की पत्नी आयी है ? और जो लड़की भाग गयी थी वो आयी ? उदय उसे बताता है कि जो भाग गयी थी वो घर की बहु बनकर आयी है। चन्द्र्भान ठाकुर पूछता है उस लड़की का क्या हुआ जो भाग गयी थी लेकर ? उदय बताता है कि उसने वेद से शादी करने के लिए मना कर दिया और उसकी शादी कली से करवा दी। चन्द्र्भान ये बात सुनकर हैरान हो जाता है और तब तक उसे युवराज का फ़ोन आता है। युवराज उसे आरती का सच बताता है कि अंजली की बेटी जिंदा है। आरती सिंह राजपूत। चन्द्र्भान ठाकुर को इस बात का भरोसा नहीं होता है ? युवराज उसे कहता है अब हम सब पर खतरा है। चंद्रभान उदय के सामने आरती का नाम लेता है। उदय उसे बताता है ये कौन है ? वेद की शादी आरती अवस्थी से होने वाली थी। उसे पता चल जाता है कि अंजली की बेटी जिंदा है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि पदमा आरती को समझाने की कोशिश करती है और उसे कहती है सबको सच बता देते है। तू वेद को अपना ले। आरती इस बात से इंकार कर देती है। आरती उसे बताती है कि मैंने वहां चंद्रभान ठाकुर को देखा है। जिसे सुनकर पदमा के होश उड़ जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
Diljit Dosanjh News Update: Read about Actor-Singer Diljit Dosanjh
Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
Manish Malhotra News Update: Read about Manish Malhotra and Sanjay Leela Bhansali
Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।