Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 28, 2025 04:40 PM IST
28th May 2025 Ram Bhavan Written Update : ईशा को मिला मां का साथ, मिली के परिवारवालों ने की सुमित्रा की बेइज्जती
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ ईशा को लग रहा था कि मां उसका साथ नहीं देगी तो दूसरी तरफ ईशा को लेकर अब गायत्री हो गई है परेशान।
क्या कुछ हुआ 28 मई के एपिसोड में ?
28 मई के एपिसोड की शुरुआत ईशा और उसके परिवारवालों के साथ होती है। जहां ओम की मां ईशा से कहती है ईशा भी हमारी बच्ची है हमारे बच्चे ओम, रागिनी जैसे है वैसे ही ईशा और गायत्री भी है। हां हमने ईशा को ज्यादा डांट दिया था लेकिन उसके भले के लिए ही किया था क्योंकि उसे कुछ हो जाता तो, हम सुमित्रा जी को क्या मुंह दिखाते ? सुमित्रा कहती है ईशा भी आपकी बेटी है मेरा जितना हक है उतना ही आपका भी हक है। ईशा की तारीफ करता देख गायत्री मां से कहती है और इसने जो रागिनी की जान खतरे में डाली उसका क्या ? हमारा इतना लॉस हुआ इसका क्या ? मां कहती है कि इंसानियत की तराजू पर तोल कर देखो तो, ईशा ने जो किया है सही किया है। मां की ये बात सुनकर गायत्री गुस्से में आ जाती है और ऑफिस के लिए निकल जाती है। मां गायत्री को रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो भी सुनती है।
ईशा को मिला बेस्ट एंप्लॉई का अवॉर्ड
ईशा की मां कहती है आपकी इच्छा हो तो क्या मैं ईशा को शाम में एक गोद भराई की रसम में लेकर है जाए ? ओम की मां कहती है जरूर ये भी भला कोई पूछने वाली बात है क्या ? ईशा ऑफिस चली जाती है। जहां ऑफिस में सब उसकी तारीफ कर रहे होते हैं। आरटी कैसे को लेकर ऑफिस में उसे बेस्ट एंप्लॉई का भी अवॉर्ड मिलता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये अवॉर्ड गायत्री को भी मिलता है। दरअसल, पिछले पांच साल तक गायत्री को यह अवार्ड मिल रहा था लेकिन आज ये अवॉर्ड ईशा को मिल गया है जिसकी वजह से गायत्री काफी ज्यादा नाराज होती है। गायत्री अपने सर से इस बारे में बात करती है। सर गायत्री की बातों का जवाब देते हुए कहते है कि ईशा ने ये केस अपने जॉब जाने के बावजूद लड़ा है तो वो इस चीज की हकदार है।
गायत्री हुई परेशान
ईशा को यह अवॉर्ड लेता देख गायत्री सोच रही है कि ये ईशा दिन पर दिन मेरे गले का फंदा बनती जा रही है मैं इसे जितना नजर अंदाज कर रहीं हूं उतना ही ये मेरे सिर पर चढ़ रही है। गायत्री अब ईशा के खिलाफ नई साजिश रचने की तैयारी करती है। वही दूसरी तरफ ईशा ओम को अपने अवार्ड के बारे में बताती है जिसे सुनकर ओम खुश हो जाता है ओम ईशा को कहता है कि हम दोनों में कंप्टीशन लगा है कौन कितना किसको प्राउड फील करवाता है। ओम ईशा को घर चलने को कहता है ईशा कहती है उसकी मां के साथ उसे गोदभराई में जाना है।
गीता ने उठाई सुमित्रा पर उंगली
गोदभराई की रस्म में मिली अपनी मां और बहन से बात करने की कोशिश करती है लेकिन मिली से कोई बात नहीं करता है। सुमित्रा कहती है कि जब उसने भाग कर शादी कर ली हमारे बारे में कोई नहीं सोचा तो हम क्यूं सोचे उसके बारे में ? ईशा को सभी लोग देखकर कहते है उसने सोने की ज्वैलरी पहनी है लेकिन, गीता की बहु ने कुछ नहीं पहना है गीता पड़ोसी की ये बात सुनकर कहती है जब उसकी मां ने ही नहीं दिया कुछ तो हम क्या करे अरे इतना तो समझना चाहिए था कि बेटी को उसके हिस्से का गहना दें मां की इतनी बेइज्जती देख ईशा बड़ों को समझाती है और कहती है कि आप मेरी मां से ऐसे बात नहीं कर सकते है। ईशा के इस जवाब से सुमित्रा नाराज होती है और कहती है क्या हमने यही सिखाया है तुम्हे ? अंजली के साथ सुमित्रा वहां से चली जाती है। ईशा सोचती है कि हमें ऐसा कुछ करना होगा जिसे मां पापा के परवरिश पर कोई सवाल ना उठे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Neil plans a heartfelt surprise for Savi’s birthday. As he grows closer to her, doubts rise. Will Bhagyashree ruin it all? Don’t miss the emotional twist!
Mannat and Shruti plan a new life, but Aishwarya plots their end. Vikrant backs out of the wedding. Will Aishwarya's deadly plan succeed? Stay tuned!
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama registers for a dance contest to fund Bharti’s surgery. Meanwhile, Rahi faces sabotage, and tensions rise at home. Will they overcome it all?