Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 28, 2025 12:33 PM IST
28th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान और गौरी की गई यादाश, गोलू लेगा डायनों से बदला ? नानी मां की चाल हुई कामयाब
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नानी मां अब गोलू को अपने पास लेकर आ गई है। जिसे अब वो डायनों का खात्मा करेगा।
क्या होगा खास आज के एपीसोड में
एपिसोड की शुरुआत गौरी विहान और सारे परिवारवालों से होती है। जहाँ वो सभी लोग गोलू को ढूंढ रहे होते है। नानी माँ को लेकर सभी परेशान होते है। लगातार नानी माँ को सभी लोग कॉल कर रहे होते है। लेकिन उनका फ़ोन घर में ही रहता हैं। गौरी नानी माँ के फोन को देखती है और उसे समझ नहीं आता है कि उनका फ़ोन वॉइस नोट पर क्यों है ?
नानी माँ ने किया गौरी और गोलू को दूर
नानी माँ के वॉइस नोट को चालू करते है सभी जहाँ वो सभी लोगों से माफ़ी मांगती है और कहती है मैंने विहान को चक्रव्यूह रचना का गलत तरीका बताया। सभी लोग इस बात से हैरान हो जाते है। नानी माँ कहती है मैंने तुझ से कहा तू पत्नी बनकर मत सोच तो तू माँ बनकर सोचने लगी लेकिन रिवावंशी बनकर तू नहीं सोच पाई। गोलू प्रकृति का वरदान है। गोलू कोई भी आम बच्चा नहीं है। मै गोलू को अपने साथ लेकर जा रही हूँ। विहान को नानी माँ की ये बात सुनकर गुस्सा आ जाता है और वो कहता है उनका क्या मतलब है इस सब बात का ? गोलू की शक्ति से नानी माँ अपनी बेटी के मौत का बदला ले सकती है। ये मैसेज और वॉइस नोट सभी के फ़ोन पर आता है।
नानी ने बताई सच्चाई
नानी माँ अपने वॉइस नोट में कहती है मै जानती हूँ आप गोलू के लिए मेरे से भी झगड़ा कर लेंगे। लेकिन मुझे अपनों से नहीं लड़ना है। गौरी से मै तीन साल पहले मिली थी। गौरी को बचाते - बचाते मेरी बेटी अपनी जान गँवा दी। मै अब वापस तेरे से दूर जा रही हूँ। नानी माँ गोलू को भूल जाने के लिए कहती है और सभी घरवाले फ़ोन को देखकर भूल भी जाते है ये सारी बातें। रक्षा और भैरव ने सारी तैयारियां कर रखी होती है। जहाँ दोनों ने सुनहरी और बेतालिनी को बेहोश कर रखा होता है लेकिन उन्हें मोहना का पता नहीं चलता है। रक्षा और भैरव में दोनों की बहस हो जाती है। नानी माँ कहती है तुम दोनों ने अपना काम अच्छे से कर लिया है। नानी माँ बताती है की डायनो का सर्वनाश विश्वा का बेटा करेगा। गोलू को देखकर किसी को समझ नहीं आता है कि ये बच्चा कैसे करेगा ? नानी माँ कहती है इसने डायनो को तुमसे ज्यादा मजा चखाया है। नानी माँ कहती है इसे हमे सबसे बड़ा योद्धा बनाना है।
गौरी ने देखा सपना
गौरी सपने में गोलू को देखती है। जहाँ गोलू उसे माँ कहकर पुकारता है और अचानक गौरी की नींद टूट जाती है। विहान उसे पूछता है की क्या हुआ ? गौरी विहान को सपने के बारे में बताती है जहाँ वो कहती है कि एक बच्चा था गोलू उसको पकड़ने मै जाती थी। वो कही और चले जाता था। विहान उसे कहता है ये तुम्हारा सपना है। इसे ज्यादा अर्जुन के खतरनाक होते है। अर्जुन के सपने में हम भुत बन जाते है। उल्टा चलने लग जाते है। विहान और गौरी दोनों अर्जुन का मजाक उड़ाते है। उसी वक़्त विहान कहता है ये सपना हम सच कर सकते है क्यूंकि, इंसान ये सपना इसलिए देख रहा होता है जब वो पुरे दिन इसी के बारे में सोच रहा हो। जीजी माँ विहान और गौरी को बुलाने आती है। दोनों को तैयार हो कर नीचे आने के लिए कहती हैं।
डायनो को आया होश
बेतालिनी और सुनहरी को होश आता है। दोनों डायन को समझ नहीं आता है वो यहाँ कैसे आए है। सुनहरी कहती है हम रिवावंशी के कब्जे में है। नानी डायनो को गोलू के पास लेकर जाती है। गोलू को देखकर वो समझ जाती है कि गोलू अब उनसे बदला निकालने वाला है। नानी डायनो से कहती है मोहना का पता बताने को लेकिन डायन मना कर देती है क्यूंकि, मोहना उसे नहीं छोड़ेगी। नानी माँ डायनो को धमकी देती है और कहती है तुम दोनों ने नहीं बताया तो गोलू तुम्हे नहीं छोड़ेगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नानी मां गोलू से डायनों का खात्मा करवाना चाहती है जिसके लिए गौरी और विहान की यादों से गोलू का नामो निशान हटा देती है। घर में फंक्शन होता है और गौरी को खिलौना नजर आता है और वो सोच में लग जाती है कि खिलौना किसका है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
28th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने दी कसम वेद को, कली की सच्चाई आई आरती के सामने
28th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान और गौरी की गई यादाश, गोलू लेगा डायनों से बदला ? नानी मां की चाल हुई कामयाब
Karan Kundrra and Elvish Yadav win Laughter Chefs Season 2, blending fun and food. Karan says, “Food is about connection, not perfection.”
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ranjit wins the family’s trust, but Sayali grows suspicious. As secrets unravel, Sayali vows to expose him, risking her bond with Sachin