Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 24, 2025 09:46 PM IST
24th June 2025 Ram Bhavan Written Update : ओम ने किया अपना वादा पूरा, गायत्री हुई नाकामयाब, ओम के लिए बेचैन हुई ईशा
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम ने अपना दिया हुआ वादा पूरा कर लिया है वही दूसरी तरफ ईशा ने छुपाया है ओम से पैसों का सच
क्या कुछ हुआ 24 जून के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ओम और गायत्री से होती है। जहां गायत्री ओम को ताना मारती है और कहती है तुम्हारे पास अब सिर्फ 24 घंटे बचे हुए है ओम हमारी बात मानो और ये पेपर पर साइन कर दो। क्योंकि आचार्य जी के लड़के को सिर्फ बातें बनाने आता है और काम के मामले में इनसे कुछ हो नहीं पाता है। ओम गायत्री की बात बहुत ही शांति से सुनता है। ओम गायत्री से पेपर ले लेता है। गायत्री को लगने लगता है कि, सच में ओम पेपर साइन कर देगा। ओम बाउजी की बात याद करता है बाउजी ने उसे कहा होता है कि, राम भवन को बचा लो।
ओम की बढ़ी परेशानियां
ईशा ओम से पूछती है कि क्या हुआ ओम तुम कुछ सोच रहे हो ? ओम ईशा को कहता है नहीं बस बाउजी की बात को याद कर रहे है। ओम ईशा को सो जाने कहता है क्योंकि कल का दिन बहुत ही बड़ा होने वाला है। ओम ऑफिस में पैसों की टेंशन में रहता है और उसे राकेश शर्मा की बात याद आती रहती है। लेकिन ओम को समझता नहीं है कि, वो कैसे पैसों का इंतजाम करे। घर में वकील आ गए रहते है। सभी लोग ओम का इंतजार कर रहे होते है। सब यही टेंशन में डूबे रहते है कि क्या ओम ने पैसों का इंतजाम किया होगा ? वकील को बार - बार ईशा वेट करने को कहती है क्योंकि ओम कभी भी आ सकता है पैसे लेकर। ओम जैसे ही आता है वो पेपर्स गायत्री के हाथों में दे देता है जिसे सबको लगने लगता है कि ओम से पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया है। गायत्री सभी को ताना मारती है और कहती है राम भवन सिर्फ हमारा रहेगा। हमारे बिना राम भवन का कुछ नहीं हो सकता है। वकील गायत्री की बात को काट कर कहता है लगता है कुछ गलतफहमी हो गई है। हम यहां पैसे लेने नहीं बल्कि स्टे ऑडर के पेपर देने आए थे क्योंकि, पैसे तो हमें मिल चुके है।
गायत्री के पैरों तले खसकी जमीन
गायत्री पेपर को देखती है जिसमें ओम की साइन नहीं रहती है। गायत्री के होश उड़ जाते है और वो कहती है कि आपको पैसे किसने दिए है ? वकील कहता है ओम ने दिए है पैसे अब आप लोग यहां कुछ दिनों के लिए रह सकते है। सभी परिवारवाले खुश हो जाते है कि ओम ने सही समय पर बचा लिया। ओम से जगदीश पूछता है कि, कहा से इतने पैसे लाए ? ओम याद करता है कि कैसे उसने घुस खाया है राकेश शर्मा के काम के लिए जहां से उसे तीन लाख रूपए मिल जाते है। वही ओम सबको कहता है ऑफिस में से लोन ले लिया भैया दो लाख के लिए ईशा ने मदद की ईशा ध्रुव की कंपनी वापस ज्वाइन करती है और ध्रुव से दो लाख रूपये मांगती है जो ईशा अपने सैलरी से कट करने को ध्रुव से कहती है। जगदीश ईशा को धन्यवाद करता है। ईशा और ओम दोनों ही एक दूसरे के सामने आने से नजरअंदाज करते है। सभी लोग बहुत खुश रहते है। गायत्री को समझ नहीं आता है कि, कौन सी नई कंपनी ने ईशा को इतना लोन दे दिया है ?
गायत्री ने किया ईशा का पर्दाफाश
ओम अपने दोस्त को सच बताने की कोशिश करता है लेकिन तभी वहां ईशा आ जाती है और दोनों दोस्त ईशा से मिलकर चले जाते है। ईशा और ओम अपने परेशानियों को लेकर बात करते है और ईशा उसपर अपना पूरा हक जताती है। ईशा ओम से पूछती है कि इतने कम समय में कौन पैसे देने को तैयार हुआ ? ओम ईशा से झूठ कह देता है कि उसने लोन लिया है। वही ईशा भी ओम से झूठ बोल देती है की उसने भी लोन लिया है ऑफिस से दो लाख का। गायत्री राम भवन को लेकर परेशान रहती है और सोचती है कि ईशा को कैसे पैसे मिल गए वो भी जॉब के पहले दिन। गायत्री अमिताभ को कहती है ईशा ने पैसे कहा से लिए है इस बात का पता लगाने को। वही घर के पेपर को गायत्री फाड़ के फेक देती है गुस्से से। गायत्री सोचती है कि ईशा के लैपटॉप में वो मेल का अप्रूवल आया होगा। उसे कुछ मदद मिल जाएगी। गायत्री फोटो निकाल लेती है। अगले दिन सुबह शहर में कर्फ्यू के कारण शहर में बिन मतलब का निकलने से जगदीश सबको मना करता है। लेकिन काम की वजह से सबको बाहर जाना ही होता है। ईशा और ओम ऑफिस जाते है तभी ओम को फोन आता है और ईशा उसे फोन उठाने से मना करती है। गली में कर्फ्यू चलता ही रहता है। ईशा भाटिया का फोन उठाती है और भाटिया उसे चौराहे पर मिलने को कहता है। ओम ईशा को ऑफिस छोड़कर भाटिया से मिलने चला जाता है। ओम नहीं चाहता है कि भाटिया और ओम की बातें ईशा को पता चले।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, कर्फ्यू की वजह से शहर के रेड अलर्ट कर दिया गया है जिसकी वजह से ईशा ध्रुव के साथ फंस जाती है। ईशा ध्रुव को कहती है हमें बहुत घबराहट हो रही है क्योंकि हमें लग रहा है कि ओम की जान खतरे में है। वही ओम को कुछ गुंडे मिलकर मार रहे होते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।