Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 23, 2025 09:54 PM IST
23rd June 2025 Ram Bhavan Written Update : ओम ने दी गायत्री को चुनौती, गायत्री और जगदीश के बीच हुई बहस, बाउजी को आया हार्ट अटैक
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम ने दे दी है गायत्री को चुनौती वही दूसरी तरफ गायत्री और जगदीश के बीच बहस शुरू हो गई है।
क्या कुछ हुआ 23 जून के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ओम और गायत्री से होती है। जहां गायत्री सभी को कहती है कि, अब घर के पेपर हमारे पास है तो जिम्मेदारी भी हमारी होगी। ओम को सौदा मंजूर है तो ठीक नहीं तो फिर जाने दो। ओम गायत्री को चैलेंज देता है और कहता है हम 48 घंटे में सारा पैसा आपको दे देंगे। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो हमारा राम भवन का हिस्सा आपके नाम होगा। जगदीश ओम को कहता है तुम सोच कर बोलो ओम ये बहुत बड़ी बात हो जाएगी। ओम कहता है हमने सोच लिया है अब यही होगा इसके अलावा कुछ नहीं होगा। परिवार के बीच अपने हिस्सों को लेकर झगड़ता देख बाउजी काफी परेशान हो जाते है। जिसके कारण उन्हें मिनी हार्ट अटैक आ जाता है।
गायत्री हुई अपने चाल में कामयाब ?
गायत्री घर की हालत को देख सोचती है कि, अब घर जल्द ही उसके नाम हो जाएगा। राम भवन में डॉक्टर आता है और बाउजी की हालत को लेकर कहता है कि, उन्हें मिनी हार्ट अटैक आया हैं। इन्हें बिना कोई टेंशन के आराम करने दे और टेंशन से दूर रहे। गायत्री कमरे में से बाहर जाने को सबको कहती है। ओम मां को बाउजी के पास रहने को कहता है। गायत्री अपने कमरे में वकील से बात कर रही होती है साथ ही उसने जो भी हंगामा खड़ा किया होता है। वो सब बता देती है। जगदीश अपने सेविंग किए गए पैसे ओम को देने जाता है लेकिन गायत्री उसे मना करती है जिसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। जगदीश गायत्री को कहता है हमें अब समझ रहा है तुम क्या करने की कोशिश कर रही हो। ये हमारे जमा किए गए पैसे है हम इसे इस्तमाल करेंगे और जब हमारे पास आएगा हम रख देंगे। ओम ईशा से कहता है कि, हमने फालतू का डीएम साहिब से पंगा ले लिया है। हमें घर का हिस्सा उनके नाम कर देना चाहिए।
ओम की हिम्मत बढ़ाई परिवारवालों ने
ओम बाहर अपने लोन को लेकर बात करने आता है तभी वहां जगदीश आ जाता है और उसे अपने जमा किए गए पैसों के बारे में बताता है। दोनों की हिम्मत बढ़ाने के लिए रागिनी और माला भाभी और उनका परिवार आता है।ईशा सबका साथ देख कर सोचती है अगर हम अब साथ है तो कोई ना कोई जुगाड़ निकल ही जाएगा। सभी लोग ओम से कहते है तुम टेंशन मत लो ओम की मदद करने लिए हम भी अपना पैसा देंगे। गायत्री बाहर से सबकी ये बात सुन रही होती है लेकिन वो मन ही मन सोचती है कि प्लानिंग तो हमारी सबसे अच्छी है। अगले दिन सुबह ईशा आरती कर रही होती है तभी गायत्री उसे ताना मारती है कि, तुम्हे आगे कुछ भगवान से मांगना है ना तो ये मांगो कि, भगवान तुम्हारे पति को सद बुद्धि दे। ईशा कहती है हमें अपने पति और भगवान दोनों पर भरोसा है। ईशा ओम को आरती देती है और सभी लोग काम के लिए निकल जाते है। सभी अपने - अपने हिस्से का पैसा जमा करने की कोशिश करते है। जहां रागिनी चैन बेच कर पचास हजार का जुगाड़ करती है। माला अपने हिस्से के बचाए हुए पैसे देती है। जगदीश लोन लेने की कोशिश करता है। सभी एकसाथ रात में छत पर मिलते है सभी अपने - अपने हिस्से का पैसा देते है। अभी भी लेकिन चार लाख से ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। अब सभी लोग ओम से उम्मीद लगाते है। ओम मुन्ना भैया से मिलने जाता है जहां मुन्ना भैया उसे कहते है कर्जा तुम्हारे पर पहले से था लेकिन अब तुम्हे समझदारी से काम करना है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अपने कड़े नियम को ईशा और ओम दोनों ही तोड़ देते है।ईशा ध्रुव के पास जाती है काम करने के लिए वही ओम अपनी सरकारी नौकरी में घुस लेता है दोनों ही दोनो बातों से अंजान होते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Neil plans a heartfelt surprise for Savi’s birthday. As he grows closer to her, doubts rise. Will Bhagyashree ruin it all? Don’t miss the emotional twist!
Mannat and Shruti plan a new life, but Aishwarya plots their end. Vikrant backs out of the wedding. Will Aishwarya's deadly plan succeed? Stay tuned!
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama registers for a dance contest to fund Bharti’s surgery. Meanwhile, Rahi faces sabotage, and tensions rise at home. Will they overcome it all?
Armaan gets emotional and confesses to Abhira that he’s made a huge mistake. Will he finally reveal the truth about Pookie? Stay tuned to find out!