Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 24, 2025 12:57 PM IST
23rd July Parineeti Written Update : क्या आदित्य रचाएगा निशा से शादी ? प्रीत देगी अपने प्यार की कुर्बानी ! दादी ने की अनाउंसमेंट
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां एक तरफ निशा आदित्य को हासिल करना चाहती है। वही दूसरी तरफ आदित्य को लेकर दादी ने कर दी अनाउंसमेंट।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत प्रीत और आदित्य से होती है। जहां आदित्य बार - बार प्रीत को अपनी बात समझाने की कोशिश करता है और कहता है जो भी तुमने देखा है प्रीत वो बिल्कुल भी सच नहीं है। प्रीत आदित्य से कहती है मैने जैसा सोचा था तुम बिल्कुल भी वैसे नहीं हो आदित्य और तुम मुझे क्या समझाने की कोशिश कर रहे हो ? मैने देखा है जो भी किया है तुमने निशा के साथ। निशा अपनी मां नीति को बताती है कि किस तरह उसका प्लान प्रीत ने खराब कर दिया है।
निशा को पड़ा थप्पड़
निशा अपनी मां से कहती है मॉम मुझे ऐसा लग रहा है बेबे और मां ने कहा था वो कही सच ना हो जाए। नीति को समझ नहीं आता है कि निशा कौन से सच की बात कर रही होती है। निशा बताती है कि उन्होंने कहा था प्रीत और आदित्य दोनों एक दुसरे के लिए बने हुए है। तभी जब - जब आदित्य के साथ गलत होता है। वहां प्रीत पहुंच ही जाती है। नीति निशा को थप्पड़ मारती है और कहती है आदित्य किसी के नसीब में क्यों ना लिखा हो उसे मै तुम्हारे लिए लिखूंगी ये बात तुम याद रखना। तुम उस प्रीत से बिल्कुल भी कम नहीं हो मुझे तुम पर पूरा भरोसा है। आदित्य प्रीत की कसम खाता है और कहता है तुमने जो भी देखा है वो बिल्कुल सच नहीं है और जैसा तुम मुझे लेकर सोच रही हो वैसा तो बिल्कुल भी नहीं है।
आदित्य ने दिया अपने बेगुनाह होने का सबूत
नीति दादी के पास जाती है और उसे अपने सपने के बारे में बताती है कि किस तरह उसने सपने में शिव और पार्वती जी को देखा था जहां वो निशा और आदित्य को लेकर बाते करते है। दादी नीति की ये बात मान जाती है और कहती है बिल्कुल हमें भी भगवान पर पूरा भरोसा है और निशा भी हमें बहुत पसंद है। आदित्य प्रीत को सीसीटीवी फुटेज के कमरे में ले जाता है और वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाता है और कहता है अच्छे से देखो कौन किसे लेकर जा रहा है ? आदित्य दोबारा से वो वीडियो प्ले करने वाला रहता है लेकिन प्रीत उसे रोक लेती है। आदित्य गुस्से में वहां से चले जाता है और प्रीत उसे माफी मांगने के लिए पीछे जाती है। जल्दी - जल्दी में प्रीत नीचे गिर जाती है। जहां उसे आदित्य सहारा देता है और उसे से माफी मांगने को कहता है। प्रीत आदित्य को सॉरी कह देती है।
प्रीत ने मनाया मां को
आदित्य और प्रीत के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है और उनकी सारी बातें निशा सुनती रहती है। आदित्य उसे सॉरी के अलावा भी कुछ कहने को कहता है प्रीत घबरा जाती है और कहती है क्या ? आदित्य उसे कहता है कहो आज के बाद शक नहीं करोगी। प्रीत आदित्य से यह भी बात कह देती है। प्रीत की बहन यह सब देख रही होती है और जैसे ही उसकी नजर पड़ती है वो वहां से चली जाती है। प्रीत अपनी बहन से अमन के जॉब के बारे में पूछती है और कहती है क्या तुझे पसंद है वो ? बात को टालने के लिए वो मना कर देती है और कहती है मुझे तो ऐसा तेरे और आदित्य के बीच लग रहा है।
निशा और आदित्य की होगी शादी ?
प्रीत अपनी मां के पास जाती है और आज जो भी हुआ रहता है उसके लिए उसे समझाती है। प्रीत मां से कहती है आज जो भी हुआ उसमें हमारी गलती नहीं है। आप घर जाइए अब पार्टी खत्म ही होगी हम भी आ जाएंगे घर। दादी के अनाउंसमेट के लिए सभी लोग जमा होते है। जहां दादी नीति के बिजनेस के बारे में सबको बताती है साथ ही आदित्य का रिश्ता निशा के साथ फिक्स कर देती है। जिसे सुनकर प्रीत और आदित्य दोनों को ही बुरा लगता है।
क्या होगा अपकमिंग एपीसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आदित्य के रिश्ते की वजह से प्रीत अकेले में रो रही होती है। जिसे देखने के लिए आदित्य वहां आता है। गुल्ली घर में बताती है कि आदित्य का रिश्ता फिक्स होने की वजह से प्रीत उदास है जिसे सुनकर उसकी मां को गुस्सा आता है और अचानक उसकी तबियत खराब हो जाती है। प्रीत आदित्य को कल के कैटर्स का पेमेंट मांगने के लिए फोन करती है और वो बताती है कि मां को हार्ट अटैक आया हुआ है। जिसे सुनकर आदित्य भी डर जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
25th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : क्या आरती के सवालों का जवाब देगा राजपूत खानदान ? कली और वेद की हुई शादी
25th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने चखाया उर्वी को मजा, विहान की हुई मौत ? गोलू हुआ गौरी और विहान से दूर
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama’s team forgives her as they prepare for the finals. Rahi backs out, tensions rise, and a dramatic temple face-off sets the stage for a fierce showdown.
Anshuman reveals Maira is Pookie, shocking Abhira. As she faces her daughter, Maira misses Armaan. Will Abhira win her love? Emotional truths unfold.