Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 23, 2025 12:24 PM IST
23rd July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू फंसा उर्वी की जाल में, गौरी ने दी उर्वी को धमकी, क्या बचा पाएगा विहान गोलू की जान ?
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, उर्वी को होश आ जाता है जिसके बाद वो गोलू के जान के पीछे पड़ती है और उसके रास्ते में जो भी आता है वो उसे जान से मारने की धमकी देती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत उर्वी से होती है। जहाँ उर्वी गोलू को लेने के लिए घर के अंदर आती है। उर्वी का सामना घर के सारे लोगों से होता है। घरवाले उर्वी को धमकी देते है शांति से चले जाने के लिए लेकिन गोलू को लेकर उर्वी सुनती नहीं है। घरवाले उर्वी को मारने के लिए हाथों में चाकू और तलवार भी रखते है लेकिन उर्वी अपने जादू से हटा देती है।
परिवारवाले फंसे मुसीबत में
उर्वी को याद आ जाता है कि, दफन करने के लिए हर्ष, अर्जुन और चाचा जी गए थे। बदला लेने के लिए वो तीनो के हाथों में दर्द करवाना शुरू कर देती है। तीनो के दर्द को देखकर परिवारवाले उन्हें बचाने के लिए जाते है। लेकिन घर की औरतों को भी उर्वी अपने कब्जे में कर लेती है। विणा माँ और जीजी माँ को उर्वी कहती है सगाई के वक़्त कौन सी चुनरी दे दी थी तुमने ? वो कलर भी मुझे सूट नहीं कर रहा था। गौरी गोलू के लेकिन अकेले लड़ने को तैयार हो जाती है। उर्वी उसे याद दिलाती है तुम्हारे पूर्वजों ने मुझे बहुत परेशान कर दिया। हर चीज के लिए मेरे परिवार वालों को परेशान किया है। गौरी कहती है हमने हमेशा नाश किया है बुराई को और आज भी यही होगा। गोलू को लेने से पहले तुम्हे मुझ से लड़ना होगा। गौरी नानी माँ को बुलाती है और नानी माँ उसे एक जादुई पट्टी देती है जिसे वो उर्वी के आँखों पर बांध देती है। गौरी विहान से वाया ब्लूटूथ से जरिए बात करती है और कहती है कितना टाइम लगेगा और विहान कहता है हो गया सब तुम टेंशन मत लो।
विहान बचाएगा गौरी की जान ?
उर्वी को मुसीबत में देख सभी घरवाले एक साथ आ जाते है। उर्वी को समझ नहीं आता है कि अचानक ये क्या हो गया है। क्यूंकि, उर्वी उस पट्टी को छू भी नहीं पाती है। घरवालों की आवाज जहाँ से आती है उर्वी वहां हमला करना शुरू कर देती है। पहले वो जीजी माँ पर हमला कर देती है। लेकिन गौरी उसे बचा लेती है। उर्वी अचानक जोर से चिल्लाती है जिसके बाद गोलू रोना शुरू कर देता है। अपनी लंबी चोटी से वो हमला कर देती है। लेकिन सभी लोग बस जाते हैं। गोलू को विहान कहता है गोलू तू टेंशन मत ले आज तुझे बचा लेंगे। गोलू की आवाज जहाँ से आती है उर्वी वहां जाने की कोशिश करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि उर्वी गोलू के पास जाने की कोशिश करती है। धीरे - धीरे गोलू भी उर्वी के पास बढ़ता रहता है। गोलू की आवाज सुनकर उर्वी और करीब जाती है लेकिन घरवाले उसे पीछे से रोकने की कोशिश करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bhavya meets Samay, Shanti’s son, who seeks revenge on the Jaiswals. As secrets unravel and attacks begin, will Bhavya join Samay to destroy them all?
Malika poisons the food at Mannat’s charity event, framing her for the incident. As kids fall sick, Mannat gets arrested. Will the truth come out in time?
23rd July Parineeti Written Update : क्या आदित्य रचाएगा निशा से शादी ? प्रीत देगी अपने प्यार की कुर्बानी ! दादी ने की अनाउंसमेंट
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Atheist Krishna, the viral meme creator known for making PM Modi smile, dies of pneumonia. Fans mourn the loss, gone too soon.
23rd July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : कली ने लाई वेद की सच्चाई सामने, क्या आरती तोड़ देगी शादी ? उदय राजवंशी की खुल गई पोल