Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 22, 2025 11:53 AM IST
22nd May 2025 Ram Bhavan Written Update : आरटी के खिलाफ ईशा ने उठाया कदम,
क्या ईशा सितारा की राज से उठा पाएगी पर्दा ?
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ तारा परेशान है अपनी छोटी बहन के लिए, तो दूसरी तरफ गायत्री ने दी है ईशा को धमकी।
22 मई के एपिसोड की शुरुआत सितारा से होती है जहां वो आरटी पर कई आरोप लगाती ही और उसे कहती है कि मेरी बहन कहां है ? उसे तुमने कहां छिपा कर रखा हुआ है ? यह सब सुनकर वहां खड़े सभी लोग चौक जाते है।
वही गायत्री ईशा को अपने केबिन में बुलाती है और कहती है तुम तारा से मिलने की कोशिश क्यूं कर रही हो ? कल का तुम्हारा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें तारा और तुम एक - दूसरे से बात कर रहे होते हैं। गायत्री उसे कहती है आरटी चाहे ये होटल दो सेकंड में बंद कर देगा। तुम्हे क्या तुम्हारी नौकरी प्यारी नहीं है ?
ईशा अपने सफाई में ज्यादा कुछ कह नहीं पाती है कि वो उसे इतना ही कहती है होटल में हमारा यही काम है लेकिन हमें ये नहीं पता था कि ये सितारा है और अपनी बहन को ढूंढने की कोशिश कर रही है। गायत्री उसे धमकी देती है तुम इस केस से दूर रहो नहीं तो मैं तुम्हे जॉब से निकाल दूंगी। बाहर ओम इंतजार कर रहा होता है दोनों मिलते है तब ओम समझ जाता है कि कुछ तो ईशा को हुआ है तभी वहां तारा आती है अपनी बहन के लिए उसे मदद मांगने के लिए। तारा उसे सारी बात बताती है कि कैसे सितारा को आरटी ने फंसाया था अपने जाल में।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
वही अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि ओम और ईशा सितारा के केस से जुड़ी कई कड़ी को जोड़ते है वही सोशल मीडिया पर सितारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अब ईशा के मन में हजारों सवाल उठ रहे हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Doree Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Doori में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Riddhi returns, but Savi is blamed for hiding the truth. Neil and Savi grow closer, sparking tension. A viral video shocks both families and leads to chaos.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Om vows to reclaim Ram Bhavan, while Isha quits her job and shuts Dhruv down. Gayatri plots eviction using a fake stay order. Trouble brews for the family.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें