Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 01, 2025 03:12 PM IST
1st July 2025 Ram Bhavan Written Update : ओम मांगेगा ध्रुव से माफी ? गुस्से में आई ईशा, गायत्री ने लगाई आग
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ईशा को आ गया है गुस्सा ओम की हरकत पर वही दूसरी तरफ ध्रुव पहुंच चुका है ओम के घर।
क्या कुछ हुआ 1जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत गायत्री और ध्रुव से होती है जहां ध्रुव को गायत्री ओम की झूठी कहानी बताती है। लेकिन ये सब सुनकर ध्रुव वहां से चला जाता है। गायत्री खुश होती है कि, उसने ईशा और ओम के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी कर दी है। वही ध्रुव रास्ते में झगड़े को देखता और ड्राइवर को बाहर जाकर देखने को कहता है। इतने ही देर में एक भिखारी आकर ध्रुव को परेशान करता है और दोनों के बीच हाथपाई हो जाती है। ध्रुव को समझ नहीं आता है कि, ये अचानक क्या हो गया ?
ध्रुव को आया गुस्सा
ध्रुव अपने आपको बचाने में कामयाब हो जाता है। दोनों के मारपीट के दौरान ध्रुव को चोट लग जाती है। ध्रुव ईशा से बदला लेता है और कहता है ईशा जिस जिस कंपनी में काम करने जा रही है। सारे कंपनी वालों को मना कर दो जॉब देने के लिए। ईशा इंटरव्यू देने जाती है लेकिन उसे वो जॉब नहीं मिलती है। गायत्री जश्न मनाती है अपने भाई बहन के साथ की एक और मिशन उसका कामयाब हो गया। ध्रुव की बात सुनकर ईशा को गुस्सा आ जाता है। ध्रुव ईशा को कहता है मै सब तुम्हे समझा सकता हूं। ईशा कहती है हां जरूर समझाइए मुझे। ईशा ध्रुव से उसके चोट के बारे में पूछती है ध्रुव उसे बताता है कि, ओम ने उसके साथ ये सब किया है। ईशा ध्रुव की बात मानने को तैयार नहीं होती है। तभी ध्रुव उसे ओम का वीडियो दिखाता है। ईशा वीडियो को देखती है और उसे घर चलने को कहती है। ध्रुव ईशा के घर के बाहर आता है और उसे कहता है कही तुम गलती तो नहीं के रही ईशा ? ईशा कहती है नहीं बिल्कुल भी नहीं। गायत्री बाहर बात कर रही होती है और ईशा ध्रुव को साथ में देखकर हैरान हो जाती है उसे लगता है कि घर में कुछ तो बवाल होने वाला हैं। ईशा घर में सबसे ध्रुव को मिलवाती है। बाउजी और मां दोनों ही ध्रुव को देखकर बहुत खुश होते है और ध्रुव का धन्यवाद करते है।
ध्रुव ने करवाई मेहमान नवाजी
ओम घर आता है और देखता है कि उसके घर में ध्रुव है। जिसे देखकर ओम को गुस्सा आ जाता है। ओम को बाउजी कहते है ध्रुव अभी हमारे घर में हैं इनके साथ कोई भी बतमीज़ी नहीं होनी चाहिए। ओम और ध्रुव आमने सामने बैठते है और दोनों की बातों ही बातों में बहस शुरू हो जाती है। ध्रुव बाउजी को कहता है आपका नाम बहुत सुना है हमने। आज आप से मिलकर खुशी हुई। जिस तरह आप अपने शिष्य को सच्चाई का पाठ पढ़ाते है। ओम ध्रुव की बात का जवाब देता है और कहता है, उन्होंने इसके अलावा भी बहुत कुछ सिखाया है। ध्रुव ईशा की बातों को याद करता है और कहता है कुछ लोगों के चेहरा का नकाब ही कुछ और होता है। दिखते कुछ और है और होते कुछ और है। दोनों के बीच बहस शुरू होता देख ईशा ध्रुव को जाने ले लिए कहती है। ध्रुव सबसे कहता है कि अब उसे जाना होगा। ईशा ध्रुव को बाहर तक छोड़ने के लिए कहती है लेकिन ओम मना करता है और कहता है कि, ध्रुव के हाथ पाओ सलामत है वो जा सकता है। दोनों के झगड़े को गायत्री बहुत एंजॉय कर रही होती है।
ओम ने खाई कसम
बाउजी ईशा को कहते है जाओ बेटा छोड़ कर आओ। ईशा ओम के कमरे में आती है और ओम को चिल्लाती है और उसे कहती है कि आज तुमने जो किया सही नहीं किया ओम। ओम कहता है हमने किया क्या है ? उल्टा वो हमारे घर आकर मेहमान नवाजी कर रहा हैं। ईशा कहती है एक तो तुमने उसे इतना मारा और अब ऐसा के रहे हो ? ओम को ईशा उसके मारने का वीडियो दिखाती है। जहां ओम ध्रुव को मारता है। ओम ईशा के इस वीडियो से हैरान हो जाता है और कहता है मुझे भगवान में भरोसा नहीं है लेकिन तुम्हारी कसम मैने नहीं किया है ये। ईशा को ओम की बात विश्वास हो जाता है। फिर भी वो ध्रुव से ओम को माफी मांगने कहती है। ओम ध्रुव से माफी मांगने को तैयार हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ध्रुव से मिलने ओम ऑफिस जाता है। जहां देखता है कि लड़कियां ध्रुव पर मर मिटने को तैयार होती है। ओम वेट करता है और थोड़ी देर बाद देखता है कि ध्रुव उस लड़की के साथ केबिन में होता है। जिसके बाद वो हंगामा खड़ा कर देता है और ईशा को वहां से चलने को कहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए
serialboosters के साथ।
1st July 2025 Mangal Lakshmi Written Update : मंगल ने की कपिल से सगाई, आदित ने उछाली मंगल की इज्जत, कुसुम और प्रतिमा का टशन
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Gayatri’s trap tightens as Dhruv frames Om with a fake video. Isha demands answers, but will Om clear his name or make things worse? Don’t miss the drama!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें