Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 19, 2025 05:06 PM IST
19th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने दिया गौरी को संकेत, विहान और गौरी का रोमांस, उर्वी फंसी मुसीबत में
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, उर्वी गोलू का मुंडन करवाना चाहती है। वही दूसरी तरफ गौरी और विहान का प्यार चढ़ रहा है परवान।
क्या होगा खास आज के एपीसोड में
एपिसोड की शुरुआत गौरी और विहान से होती है। जहां विहान अपने बाल आईने में सवार रहा होता है। वही दूसरी तरफ गौरी उसे निहार रही होती है। विहान अपने बालों की कहानी गौरी को बता रहा होता है लेकिन, गौरी की नजर सिर्फ विहान पर रहती है। गौरी विहान के करीब जाती है। जहां दोनों के बीच गोलू को लेकर बाते शुरू होती है और विहान गौरी के साथ रोमांस करता है लेकिन, गौरी उसे रोकती है और कहती है गोलू के सामने ये सब नहीं करते है। गौरी गोलू के पास जाती है और अचानक गोलू गायब हो जाता है। जिसे देखकर गौरी देखकर डर जाती है वही दूसरी तरफ विहान भी परेशान हो जाता है कि, अचानक गोलू का कहां चला गया है ? गोलू उर्वी के पास होता है और उर्वी उसे कमरे से जाने के लिए कहती है।
गोलू ने किया उर्वी को परेशान
गोलू को उर्वी कहती है बहुत हुआ तेरा कल मुंडन होगा। जिसके बाद तेरी शक्ति कम हो जाएगी और मैं अपने प्लान में कामयाब हो जाऊंगी। गोलू उर्वी के बेड को उठा देता है और कुछ दूरी पंखे से रहती है। जिसे बचने के लिए वो डायन का अवतार ले लेती है। अचानक गौरी और विहान उर्वी के कमरे में आते है तो वो देखते है कि, उर्वी उसे गोद में लेकर सुला रही होती है। गौरी गोलू को गोद में ले लेती है और उर्वी को सॉरी बोलती है क्यूंकि गोलू के वजह से उसकी नींद टूट गई होती है। उर्वी उसे कहती है ये तो कितना प्यारा है खुद नींद तोड़ कर मेरे पास आ गया है। गोलू उर्वी का बाल पकड़ लेता है और उसे छोड़ता नहीं है। गौरी उर्वी से कहती है ये पहले ऐसा नहीं करता था लेकिन अभी पता ही क्यों। गौरी और विहान दोनों गोलू को लेकर चले जाते है। उर्वी सोचती है ये गोलू का बच्चा कुछ बाल मेरे निकाल कर हव में उड़ रहा है। गौरी गोलू को कहती है तेरी ये हरकत पर कोई भी तुझे मेरा बेटा नहीं कहेगा। तेरे पापा जैसा तुझे समझ लेगा। विहान कहता है मेरे जैसा ? मैने थोड़ी किया है सब तुझे कहेंगे मां ने कुछ नहीं सिखाया है। लोगों के ताने मिलेंगे। गोलू और तुम्हारा बॉन्ड इतना स्ट्रांग है जानबूझ कर मै क्यों करूंगा ऐसा ? विहान को गौरी जिद्द कहती है और विहान कहता हां भाई अब तो हम ही जिद्दी होंगे। बातों - बातों में गौरी ब्लैकमैल करती है विहान को कि आपको क्या पता मेरे तीन साल कैसे गुजरे उनके बिना। उनके इनके गौरी ? गौरी कहती है वड़ापाव के बिना। अगले दिन मुंडन की तैयारी शुरू होती है। जहां जीजी मां चाची को कहती है कि हमने तैयारी कर ली है। वही दूसरी तरफ चाची कुछ कहती नहीं है और चाचा जी कहते है अरे तुम बुरा क्यों मान रही हो ? चाची जी कहती है गोलू का मुंडन है हम कहां बुरा मान रहे है। विहान अपने भाइयों को बताता है कि गोलू ने क्या किया है कल रात उर्वी के साथ उसने क्या किया है ? गोलू ने कल उसके बाल निकाल लिए थे। गोलू उर्वी को लगातार घूरते रहता है जिसके कारण गौरी उसे समझाती है ऐसे किसी के साथ नहीं करते है। जादू से गोलू अपने कार से उर्वी को गिरा देता है।
उर्वी का नया प्लान
उर्वी को गिरता देख चाची जी उसे संभालती है और कहती है तू संभाल ये तेरे गिरने की उम्र नहीं है। गौरी उर्वी से सॉरी कहती ह क्योंकि, गोलू के कार की वजह से वो गिर जाती है। जीजी मां पूजा शुरू कमरे को कहती है। इस बीच ही गौरी अपनी शायरी का पिटारा खोलती है और शायरी करती है। जीजी मां गोलू को लेने की कोशिश करती है लेकिन वो रोना शुरू कर देता है। हर्ष और अर्जुन गोलू को कहते है कि, गोलू बाल नहीं कटवाना चाहता है क्योंकि, उसे बाहर की लड़कियां देखेंगी नहीं। चाचा जी हर्ष और अर्जुन को कहते है कि, जो लड़की तुम्हारे गंजेपन में साथ देगी। वही तुम्हारा साथ देगी जिंदगी भर। घर में हवन शुरू हो जाता है जिसके बाद उर्वी परेशान हो जाती है कि धीरे - धीरे उसका असली चेहरा सबके सामने आने वाला है। पूजा में गोलू अचानक हवे में जाने लगता है जिसे विहान संभालता है।अचानक वो खांसने लग जाती है। गौरी उसे संभालने आती है तब तक वो ऊपर चली जाती है। उर्वी की यह हरकत देख गौरी को थोड़ा अजीब लगने लगता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गोलू और गौरी मंदिर में होते है। गौरी की गोद से गोलू हवा में चला जाता है और गौरी को लगता है कि, गोलू उसे कुछ बताने की कोशिश कर रहा है। गोलू के पीछे कमरे में गौरी जाती है। जहां उसे पता चलता है कि उर्वी डायन है और ये बात सबको बतानी होगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupama
3rd September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने दिया झूठा बयान, ईशानी ने दिया झूठ का साथ
Upcoming release Baaghi 4: Read about the upcoming release of Tiger Shroff's much anticipated film Baaghi 4