Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 19, 2025 02:03 PM IST
19th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: क्या कथा मिला पाएगी युवी और गायत्री को ? कहानी में आया नया मोड़, युवी के सिर से हटा गया इल्जाम
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प और रोमांटिक होती नजर आ रही है क्योंकि, कथा ने एकबार फिर से मदद कर दी है युवी की जिसको लेकर अब युवी कहना चाहता है कथा को थैंक यूं।
क्या होगा आज के एपिसोड में खास ?
एपिसोड शुरुआत कथा से होती है। जहां उसे किचन में एक सबूत मिलता है और उसकी महक से कथा को पता चलता है कि इस हानिकारक चुरन मिलाने के कारण बच्चों की तबियत खराब हुई है। बाहर सभी लोग युवी पर इल्जाम पर इल्जाम लगाते है। घर के बड़े सभी लोग बच्चों के माता - पिता को समझाते है कि युवी को कहने से कुछ भी नहीं होगा। बच्चों की मदद करना अभी सबसे ज्यादा जरूरी है। सभी लोग फैलसा करते है कि बच्चों को गाड़ी से लेकर हॉस्पिटल जाते है और वहां उनका इलाज करते है। युवी को सभी कहते है जल्द से जल्द इस जेल भिजवा देंगे। कथा को समझ जाता है कि इस चुरन कि वजह से ही खाने का रंग बदल गया है।
कथा ने की युवी की मदद
कथा सबके के लिए काढ़ा बनाती है और नैना को कहती है कि, काढ़ा जरूरी है ताकि बच्चों का पेट साफ हो जाए। यूवी को गिरफ्तार करने के लिए उसका ही बड़ा भाई पृथ्वी आता है। कथा बाहर बच्चों को काढ़ा पिलाती है और पृथ्वी को लेकर लोग बाते बनाना शुरू कर देते है कि, युवी इसका बड़ा भाई है इसलिए वो उसे गिरफ्तार नहीं करेगा। अंबिका दादा सा को कहती है देखिए कैसे दिन आ गए है एक भाई दूसरे भाई को गिरफ्तार कर रहा है। गायत्री काफी देर से इंतजार कर रही होती है लेकिन कथा नहीं आती है तो वो बाहर निकल जाती है। युवी अपने भाई के बारे में कुछ भी बोलने से मना करता है और कहता है अगर आपलोग यही चाहते है तो यही होगा। युवी जैसे ही गिरफ्तार होता है वैसे ही कथा उसे रोक देती है और कहती है पहले बच्चों का तो सोचिए। बच्चे ठीक हो जाते है और युवी की तारीफ करते है कि युवी कभी ऐसा कोई भी काम नहीं कर सकते है क्योंकि, वो बहुत अच्छे है। बच्चों को खुश होता देख युवी भी खुश हो जाता है और तेजस को समझ नहीं आता है कि ये सब हुआ कैसे है ? डॉक्टर कथा की तारीफ करते है और कथा बताती है कि पेट साफ करने के लिए उसने ये सब किया है।
कथा ने दिया सबूत
कथा कहती है सभी बच्चों ने अलग - अलग कुछ ना कुछ खाया है। इसका ये मतलब नहीं है कि खाने मे कुछ है। इसका ये मतलब है कि खाना बनने के बाद किसी ने खाने में कुछ मिलाया है और पुलिस के लिए मेरे पास एक सबूत भी है। जहां आसानी से पुलिस चोर को पकड़ लेगी। तेजस को याद आता है कि किचन में वो नैना से टक्करा गया था और शीशी वही गिर गई थी। युवी के खिलाफ सभी लोग कंप्लेन वापिस लेते है और दादा सा ये सब सबको भूल जाने को कहते है। कथा मंदिर में दिया जलाती है जहां युवी भी उसकी मदद करता है और वो कथा का नाम लेकर थैंक यूं कहने वाला रहता है लेकिन तब तक मीडिया वहां आ जाती है। कथा युवी से कहती है आपने कथा कहा है क्या ? मीडिया युवी से कथा की पहचान पूछती है लेकिन युवी को रोक कर कथा कहती है इस परिवार की शुभचिंतक हूं मै। युवी वहां से चला जाता है और श्लोक उसे पूछता है कि क्या हुआ तुझे ? युवी कहता है कथा को थैंक यूं कहना है। श्लोक उसे कहता है इसमें सोचना क्या है ? थैंक यूं बोल दे। तमन्ना वहां आ कर कहती है उसका नाम गोबर देवी है। ऐसा बोलने से युवी तमन्ना को मना करता है और ये बात कथा सुन लेती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गायत्री को एक शख्स घर में बंद कर देता है और उसका लॉकेट कथा के पास छूट जाता है। कथा लॉकेट को देखती है तब उसे उसमें युवी के बचपन की तस्वीर नजर आती है। जहां उसे पता चलता है युवी की मां कोई और नहीं गायत्री है और ये बात उसे अब जल्द से जल्द युवी को बतानी है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
19th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: क्या कथा मिला पाएगी युवी और गायत्री को ? कहानी में आया नया मोड़, युवी के सिर से हटा गया इल्जाम
19th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : क्या वेद देगा कोर्ट में गवाही, कली ने मांगा आरती से वचन
ChatGPT said: Parineetii 19th Aug 2025: Aditya and Preet tie the knot in a temple with Sharda’s blessings, but shock awaits as Aditya’s family and Nisha learn the truth.
19th August Parineeti Written Update : हो गई प्रीत और आदित्य की शादी, शारदा का आशीर्वाद मिला आदित्य को, सिमरन का फूटा गुस्सा
Mannat Har Khushi Paane Ki 19th August 2025 Written Episode Update: Vikrant Waits For Mannat's Answer! Malika Plans to Kill Vikrant?
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।