Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 18, 2025 05:04 PM IST
18th September 2025 Ishani Written Update : पीहू की जान आई खतरे में, शाश्वत हुआ परेशान, ईशानी ने की शादी के लिए हां
स्टार प्लस के सीरियल ईशानी की कहानी दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आज के एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ईशानी अपने पढ़ाई के लिए खुश रहती है। लेकिन वही दूसरी तरफ पीहू की जान आ गई है खतरे में।
क्या होगा खास एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ईशानी से होती है। जहाँ ईशानी को अनुराग पढ़ा रहा होता है वही, अनुराग की नजर ईशानी पर से हैट नहीं रही होती है। वही ईशानी को कुछ पढ़ाई में दिक्कत होती है और अनुराग उसकी मदद करता है। तभी वहां अनुराग की माँ आती है अपने कुछ गहने लेकर और ईशानी को दिखाती है। ईशानी कहती है ये सब बहुत जल्दी है आप मुझे अभी ये सब क्यों दिखा रही है ? अनु की माँ उसे बताती है कि आज हो या कल तुम्हे ही देना है ना ? एक बार डिज़ाइन पसंद कर लो फिर तुम बता देना पसंद आया है या नहीं ?
पीहू की जान आई खतरे में ?
पीहू को उठाने के लिए सब बाहर परेशान होते है। वही दीदी ने कुछ नौकर को अपने घर बुलाया था कि, शायद वो बाहर जाकर दरवाजा खोल दे और ऐसा होता भी है। नौकर अंदर के दरवाजे से पीहू के कमरे में आते है और देखते है कि पीहू कुछ अलग ही तरह से सो रही होती है। दोनों आपस में बात करते है इसकी उम्र ऐसी थी और इसके पापा ने कभी भी ईशानी का साथ नहीं दिया जिसकी वजह से वो भी चली गई है। नौकर कहते है बड़े घर के मैटर कुछ अलग ही होते है। शाश्वत को दीदी शांत करवाती है और कहती है कुछ हुआ भी होगा तो हम है ना ? ठीक हो जाएगा सब। शाश्वत दरवाजा खोलने के लिए कहता है और पीहू की हालत को देखता है। ईशानी अनु की माँ से कहती है, सारे डिजाइन मुझे बहुत पसंद आए है। अनु की माँ ये सुनकर बहुत खुश होती है और उसे कुछ कपडे भी दिखाती है जो, उसकी सास ने दिए होते है। ईशानी को ये सब बहुत अच्छा लगता है।
शाश्वत हुआ परेशान
शाश्वत पीहू को कहता है बस एक बार आंख खोलने को उसके अलावा उसका कोई भी इस दुनिया में नहीं है। पीहू को लेकर शाश्वत उसे माफ़ी मांगता है और नंदिनी और शाश्वत दोनों को कुछ दवाई घर में नजर आती है। दीदी कहती है ये मेरी नींद की दवा है जो मैं कभी - कभी लेती हूँ। शाश्वत एम्बुलेंस को फ़ोन करने के लिए कहता है। लेकिन एम्बुलेंस टाइम पर फ़ोन नहीं उठाती है जिसके कारण शाश्वत खुद लेकर जाता है। डॉक्टर पीहू की हालत को बहुत सीरियस बताते है और कहते है, जो दवा खाई है उन्होंने उसे फ्लश आउट करना होगा। ईशानी की आगे की पढ़ाई को लेकर अनुराग कहता है एग्जाम होते ही अलग से अब नाम लिखवा दूंगा। अनु की माँ ईशानी और अनु को बताती है कि ईशानी को लेकर लोग तरह - तरह बातें कर रहे है। ईशानी सोचती है ये पता था उसे अब अलग रहना चाहिए उसे लेकिन ईशानी को ऐसा करने से सब मना करते है। शाश्वत ईशानी को फ़ोन लगाने की बात करता है क्यूंकि उसकी वजह से ही सब कुछ हुआ है। नंदिनी कहती है मतलब अपनी पत्नी को ? शाश्वत इस बात को मानने से इंकार कर देता है। वही इतनी खुशियां एक साथ देखकर ईशानी को भरोसा नहीं होता है और वो कहती है पता नहीं लेकिन तलाक को लेकर मन मेरा बेचैन है। अनुराग उसे समझाता है और कहता है कि हम सब साथ है कुछ नहीं होंने वाला है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अनुराग को पुलिस का फ़ोन आता है जहाँ वो ईशानी को लेकर पूछता है। अनुराग कहता है ईशानी उसके साथ ही रहती है। अनुराग उसे पूरा मामला बताने को कहता है और पुलिस कहती है पीहू ने सुसाइड करने की कोशिश की है और उनके पिता ने इसका इलज़ाम ईशानी पर डाला है। ईशानी अनुराग से पूछती है क्या हुआ है और अनुराग कहता है पीहू ने सुसाइड करने की कोशिश की है ये सुनकर वो हैरान हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Deepika Padukone's exit from Kalki 2898 AD sequel Alert: Read about Deepika Padukone Exit from Kalki 2898 AD sequel
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
18th September 2025 Ishani Written Update : पीहू की जान आई खतरे में, शाश्वत हुआ परेशान, ईशानी ने की शादी के लिए हां
18th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा देगी युवी को तलाक ? शीतल ने दिया झूठा बयान