Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 19, 2025 05:11 PM IST
18th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने चखाया उर्वी को मजा, गौरी फंसी उर्वी की जाल में, विहान ने मांगी माफी
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गौरी उर्वी को घर में रोक लेती है। जहां उर्वी अपने प्लान को अंजाम देती है।
क्या होगा खास आज के एपीसोड में
एपिसोड की शुरुआत परिवारवालों से होती है। गौरी उर्वी को रोक लेती है और कहती है आप कमरे में रहिए कल सुबह आप चली जाना। उर्वी गौरी को थैंक यूं कहती है और कहती है एक औरत ही औरत के दुख को समझ सकती है। गौरी और विहान की उर्वी तारीफ करती है। विहान गौरी से कहता है कि, तुम अभी उसके नाम से झगड़ा कर रही थी और अब तारीफ कर रही हो। गौरी कहती है गुस्सा मै सिर्फ आप से थी। उन लोगों से नहीं थी।
उर्वी को लेकर परिवारवालों का फैसला
विहान कहता है अच्छा उसको तो कमरे में लेकर चली गई तुम खुद कब आओगी कमरे में ? गौरी कहती है जब होगा और सोचूंगी तब। उर्वी अपने डायनों से बात करती है और गोलू के खिलाफ प्लान बनाती है। तब तक वहां गोलू हेलीकॉप्टर भेजता है और उसे मजा चखाता है। उर्वी को अपनी डिबिया लेनी रहती है और वो गोलू के पास चमकीला खिलौना भेजती है और गोलू धीरे - धीरे उसके पास चले जाता है। उर्वी उसका पीछा करती है। उसे लगता है ये संदूक में गोलू अपना समान रखता है। जैसे ही उर्वी हाथ डालती है वैसे ही अंदर से सांप निकल जाता है और उर्वी जोर से चिल्लाती है। गौरी अंदर आ जाती है। ये सोचकर कि गोलू को कुछ हो गया है। गौरी उर्वी को कहती है कि सांप सीढ़ी खेलने में गोलू बहुत छोटा है ना इसलिए इसके साथ मैं पकड़म पकड़ी खेल रही थी। गौरी गोलू के खिलौने के लिए थैंक यूं कहती है।
उर्वी को मिला संदूक
गौरी गोलू का बॉल लेकर संदूक में रखने के लिए कहती है और वो गोलू को लेकर चली जाती है। जहां उर्वी को पता चला जाता है कि गोलू ने इस संदूक के अंदर अपने खिलौने रखे है। उर्वी को उसकी डिबिया भी मिल जाती है और वो बाहर की ओर निकल जाती है। विहान की मां गौरी को लेकर सोचती है कि, गौरी यही है लेकिन बेचारी उर्वी भी यही है दोनों को एक दूजे को देख कर अच्छा नहीं लगेगा। जीजी मां कहती है हम बात करते है उर्वी से। उर्वी वहां आती और जीजी मां से कहती है अपने मां का नंबर देने के लिए लेकिन उर्वी कहती है उनसे बात करने का मतलब नहीं है कोई भी। मै अब आप लोग की जिम्मेदारी हूं। जीजी मां सबको कहती है कि अब तीन चार दिन के लिए उर्वी यही रहेगी। विहान को ये बात अच्छी नहीं लगती है और वो कहता है ये कौन सी बात हुई है ? मै उनके परिवार वालों से बात करता हूं। मै माफी भी मांग लूंगा। जीजी मां कहती है इसका प्रशस्ति करना होगा। उर्वी अब हमारी जिम्मेदारी है। अर्जुन और हर्ष भाभी के सपोर्ट में बोलते है लेकिन घर के बड़े उसे शांत करवा देते है। घर की घड़ी खराब होती है जहां गोलू अपने जादू से उर्वी को चोट लगा देता है। हर्ष अर्जुन की तारीफ करता है कि तूने घड़ी नहीं बनाई है अच्छा काम किया है।
उर्वी का नया प्लान
गौरी और विहान गोलू के लिए झगड़ा शुरू कर देते है कि गोलू बिल्कुल मेरे जैसा दिखता है। गौरी विहान को ब्लैकमेल करती है। विहान उसे सॉरी कहता है और गौरी का नाटक उसे पता चल जाता है। ये सब के बीच विहान गोलू का बाल बनाता है और वो बाल उर्वी देख लेती है और सोचती है गोलू के बाल में जादू है अगर उसका मुंडन हो जाएगा तो उसके जादू कुछ दिनों तक रुक जाएंगे। घर वालों मुंडन की डेट निकालते है और सबको बताते है कि ये आइडिया उर्वी का रहता है। हर्ष और अर्जुन गोलू के बाल काटने से मना करते है लेकिन, गौरी कहती है होने दो ऐसा। ऐसा करने से बच्चों को पुराने कर्मों से मुक्ति मिलती है। पंडित जी बताते है कि, कल का दिन सुबह है मुंडन के लिए। उर्वी बिस्तर पर सोई रहती है और डायनों से बात करती है। जादू से वहां गोलू आ जाता है जिसके देखकर वो डर जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गोलू और गौरी मंदिर में होते है। गौरी की गोद से गोलू हवा में चला जाता है और गौरी को लगता है कि, गोलू उसे कुछ बताने की कोशिश कर रहा है। गोलू के पीछे कमरे में गौरी जाती है। जहां उसे पता चलता है कि उर्वी डायन है और ये बात सबको बतानी होगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupama
3rd September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने दिया झूठा बयान, ईशानी ने दिया झूठ का साथ
Upcoming release Baaghi 4: Read about the upcoming release of Tiger Shroff's much anticipated film Baaghi 4