Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 16, 2025 07:35 PM IST
16th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : पुलिस ने दी उदय राजवंशी को धमकी, वेद और आरती की हुई नए प्यार की शुरुआत
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मैंने वाला है कि, वेद चाचा जी से आरती के लिए बहस करता है वही दूसरी तरफ आरती वेद से मिलने के लिए काफी ज्यादा खुश रहती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वेद चाचा जी से बहस करता है और कहता है इस लड़की को मैने पसंद किया है। ये लड़की घर में आएगी। वेद चाचा जी को अपनी बात बताकर वहां से चले जाता है। लेकिन, उदय राजवंशी अपने भाई प्रताप से कहता है, ये लड़की कभी भी मेरे घर में नहीं आनी चाहिए। जरूरत पड़े तो चंद्रभान से कह कर बीच रास्ते में से उसे उठा लो।
वेद और आरती का सुहाना सफर
आरती सिर पर चुनरी ओढ़ कर अपनी मां से पूछती है कि, मां मै कैसी लग रही हूं ? अच्छी तो लग रही हूं ना ? मै आज वेद जी से कह दूंगी शादी के बाद तुम मेरे साथ रहोगी। मै शादी के लिए बहुत खुश हूं मां बहुत ही ज्यादा। उदय राजवंशी को फोन आता है और उसे पता चलता है कि कली अभी तक नहीं मिली है वो धमकी देता है और कहता है कि, तुम जरूरत पड़े तो उसे ढूंढ निकालो जमीन से लेकिन मुझे वो लड़की चाहिए। उदय राजवंशी कहता है मुझे वो लड़की दिल्ली में मिली तो मै उसे वही जान से मार दूंगा। सारा प्लान मेरा बिगाड़ रही है वो लड़की। वही आरती वेद की यादों में डूबी रहती है तो दूसरी तरफ वेद अंजली की तस्वीरों को देखकर अपनी रातें गुजारता है। दोनों अपनी पहली मुलाकात के लिए बहुत खुश होते है। अगले दिन वेद तैयार हो जाता है। वेद की बहन उसे चलने को कहती है। लेकिन वेद कहता है मै मां की तस्वीर लिए बिना कही नहीं जाता एक मां और दूसरी आरती जिसकी तस्वीर अब मैं अपने दिल के पास रखता हूं। वेद को आरती का फोन आता है लेकिन फोन उठाने से पहले उसकी बहन उसे चुनौती देती है कि भैया सोच समझ कर फोन उठाइए। आपको भी पता है जितनी भी लड़कियों के साथ आपकी शादी हुई है उनमें से एक भी लड़की कभी भी घर में नहीं आई है। वेद अपनी बहन से कहता ये लड़की आएगी और मैं लेकर आऊंगा। कोई भी इसे नहीं रोक पाएगा। वेद आरती का फोन का उठाता है और आरती उसे पूछती है आपको कितना टाइम लगेगा यहां आने में ? वेद शाम तक का टाइम कहता है क्योंकि उसे आने में पांच से छे घंटे लगेंगे। आरती उसे कहती है मेरे सामने पीली, हरि, ऑरेंज और काले रंग की ड्रेस रखी है मै कौन सी पहनकर आऊं ? वेद आरती को एक मिनिट रुकने को कहता है और उसे सभी कपड़ों में इमैजिन करता है। वेद कहता है पीली रंग की पहनिए क्योंकि उस पर डायमंड का सेट अच्छा लगेगा और बाकी के कलर मैं आपकी तस्वीर में डाल दूंगा।
उदय राजवंशी को मिली धमकी
आरती ये बात सुनकर हैरान हो जाती है कि वेद पेंटिंग में भी करता है। वेद उसे बताता है कि, किस तरह से उसने आरती की तस्वीर बनाई है। आरती उसे शाम में मिलने का कहती है और फोन रखती है। वेद की बातों से आरती बहुत खुश होती है। वही पदमा मौसी उसके खुश होने की वजह पूछती है ? आरती उसे कहती है वेद जी ने ये रंग पसंद किया है मेरे लिए मै यही पहनकर जाऊंगी। पदमा मौसी आरती की खुशी में खुश होती है और कहती है तुझे कभी किसी की नजर ना लगे। उदय राजवंशी को दिल्ली पुलिस फोन करती है और उसे पूछताछ के बारे में बताती है कि, उसे पता चला है कि वो विमेन ट्रैफिकिंग केस में शामिल है और वो दिल्ली आ रहे है। उदय बताता है कि हां हम आ रहे है क्योंकि हमारे भतीजे की शादी होने वाली है जिसका रिश्ता लेकर हम जा रहे है हम शरीफ लोग है। हमारे पर ऐसा इल्जाम मत लगाइए। पुलिस बताती है कि जो लड़की वहां से भागी वो अब जल्द ही टीवी पर आने वाली और जिस लड़की ने उसे भगाया है वो आप लोग का पोल खोल कर रख देगी। उदय उस लड़की का नाम पूछता है और पुलिस उसे आरती नाम कहती है लेकिन उदय वो नाम सुन नहीं पाता है क्योंकि वहां वेद आता है और चाचा जी से चलने के लिए कहता है। चाचा जी फोन रख देते है और वेद के साथ चले जाते है। चाचा जी आरती के घर आते है सबके साथ लेकिन बस वेद नहीं आया होता है। चाचा जी बहुत खुश रहते है और सारे परिवारवालों से मिलते है। वो कहते है एक जोड़ी में हम लड़की लेकर जाएंगे। नानू उनसे वेद के बारे में पूछते है जहां चाचा जी कहते है पता नहीं कहां है वो... पदमा बताती है कि वो और आरती कॉफी पीने गए है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आरती वेद से मिलने के लिए जाती है। जहां वेद उसे हार देता है और अपने प्यार का इजहार करता है। वेद का चाचा जी को फोन आता है और वो कहता है वो लड़की घर में आएगी। वही लड़की मेरी जिंदगी में है मैने उसे पसंद किया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Actor Govinda News Update: Read about Actor Govinda and his stardom
Priyamani News Update: Read about Priyamani on cousin Vidya Balan
Dinesh Vijan News Update: Read about Upcoming Film Thamma
Parmeet Sethi News Update: Read about Parmeet Sethi & The Popularity of Kuljeet
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Dhaakad Beera 16th October 2025 Written Update: सम्राट को हुआ किशमिश पर शक, दुष्यंत का फूटा गुस्सा