Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 15, 2025 12:38 PM IST
15th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती पर हुआ हमला ? वेद ने मांगी अंजली से अनुमति, कली ने दी आरती को चुनौती
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां वेद बारात में आरती को ले जाने के लिए अंजली से अनुमति मांगता है। वही ये सब में अपनी जाल को लेकर कली को होता है वेद पर भरोसा।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत आरती और वेद से होती है। जहाँ आरती उस पर चिल्लाती है कि क्यों उसने ये गहने पहनाए है उसे ? आरती कहती है ये आपके गहने है मैं नहीं पहनूंगी इसे। वेद कहता है ये मेरे नहीं तुम्हारी माँ के गहने है। आरती को वेद अंजली के पास लेकर जाता है और अंजली से कहता है ये आपके गहने है। इस गहने को आप पहना करती थी। वेद अंजली से कहता है मैं आरती से बहुत प्यार करता हूँ और बारात में ले जाने की अनुमती आप से मांगने आया हूँ। आरती वेद की बात सुने बिना ही बाहर चली जाती है। वेद आरती को रोकता है लेकिन, पदमा कहती है आप मत रोकिए उसे उसके आंसू बता रहे है वो आपसे बहुत प्यार करती है और ये बात वकील दीदी भी जानती है। पदमा कहती है बारात में वो आएगी। वेद उसे आरती का कपडा देता है और उसे कहता है यही पहनकर आने के लिए कहिएगा।
युवराज की साजिश
सोनल ये सब देख रही होती है और घर में वो सबको बताती है कि, वेद ने अपना काम कर लिया है। बहुत अच्छा काम किया है लेकिन, मुझे यकीन नहीं हो रहा है बारत का स्वागत आरती करने वाली है ? उसे लग रहा होगा कि, सब कुछ ठीक हो गया है लेकिन, चंद्रग्रहण लगने वाला है जल्द ही युवराज अपनी बहन को सब कुछ कहता है कि महक से शादी करना बहुत जरुरी है उसके लिए क्यूंकि, महक से शादी करके वो घर का दामाद बन जाएगा और वो इसके जरिए बच जाएगा। युवराज की बहन उसे कहती है जरा संभलकर एक गलती होगी और सब बर्बाद हो जाएगा। युवराज उसे कहता है राघव और कली की एक्टिंग बहुत जर्बदस्त है। राघव अंजली को लेकर आएगा और आरती को वो बारात में मार देगा। युवराज की बहन उसे ऐसा करने के लिए मना करती है। लेकिन युवराज ऐसा करेगा ये कहता है क्यूंकि वही नहीं रहेगा तो वो महक को कैसे प्यार देगा ?
साधिका और सोनल की साजिश
साधिका युवराज को फ़ोन करती है और उसे सारा मामला बताती है कि किस तरह वेद पागल बना हुआ है आरती के प्यार में। युवराज साधिका की बात नहीं समझ पाता है और साधिका सारा प्लान उसे बताती है कि, बारात में आरती का गेम कली खत्म कर देगी और कली आरती वेद को एक साथ देखकर जल जाएगी जिसके बाद आरती पर हमला होगा और वेद से ये बर्दाश नहीं होगा। वेद के लिए साधिका ड्रिंक्स मंगवाने के लिए कहती है और युवराज इस चीज के लिए तैयार हो जाता है। अगले दिन हल्दी की रस्म शुरू हो जाती है और लड़की वाले लड़के वालों का स्वागत करते है। जहाँ कली वेद के साथ आती है और सब कहते है कली के बिना ये महफ़िल नहीं जमेगी। कली और वेद को साथ में देखकर सब हैरान होते है और तभी आरती भी वहां आती है। सबकी नजरे आरती पर चली जाती है और कली कहती है इसका स्वागत मैं खुद करने वाली हूँ। वेद को कली आरती के पास जाने के लिए कहती है। लेकिन वेद कहता है ये क्या बतमीजी है ? कली कहती है पूरी दुनिया जानती है आप कितना प्यार करते है आरती से ? कली आरती से पूछती है गहने कहाँ है उसके ? आरती को समझ नहीं कली क्या कह रही है ?
आरती और कली की बहस
कली कहती है कही ऐसा तो नहीं आपने पैसों की वजह से अपना गहना बेच दिया हो ? थोड़े दिन रुक जाती सब कुछ मिल जाता तुम्हे। आरती कली को उसके हाथों में कंगन और कपडे रक देती है और कहती है दूसरों की चीजे वो अपने पास नहीं रखती है। चाहे समान हो या पति। कली उसे कहती है पति भले ही मेरे है लेकिन, गुणगान आपके गाते है। कली उसे कहती है पति को मैंने बेच दिया है आपको आप केस बंद कर दो और मैं अपना पति छोड़ दूंगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
आरती को भजन फ़ोन करता है और कहता है उस दिन आपके पिता के कातिल को आप ढूंढ नहीं पाई थी आज आपको मौका देता हूँ। आरती उसे उसकी पहचान पूछती है और वो कहता है, ये वही है जिसने उस दिन भी आरती को फ़ोन किया था। कली कहती है बारात में तो आना ही होगा उसे किसी भी हालत में। बारात में आरती पर हमला होता है जिसके बाद आरती और वेद दोनों ही गुंडों की जमकर धुलाई करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
15th September 2025 Ishani Written Update : अनुराग ने किया ईशानी को प्रोपोज ? मां ने मांगा ईशानी से जवाब, पीहू ने किया तमाशा खड़ा
15th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: हमेशा के लिए युवी छोड़ देगा युवी कथा का साथ, युवी को देख शीतल हुई इमोशनल
15th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती पर हुआ हमला ? वेद ने मांगी अंजली से अनुमति, कली ने दी आरती को चुनौती
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें