Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 13, 2025 02:30 PM IST
13th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा हुई अपने प्लान में फेल ? युवी के सामने आया शीतल का सच
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अपने बर्थडे के दिन भी युवी अपनी मां का इंतजार करता है लेकिन, मां का इंतजार उसे झूठ की ओर लेकर जाता है।
क्या होगा आज के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत गायत्री से होती है। जहाँ गायत्री अर्जुन को बताती है कि, वो अपने बेटे से मिलने के लिए जा रही है और ये बात वो अर्जुन से फ़ोन लेकर कथा को बताती है। सुप्रिया अर्जुन से पूछती है कि, उसने ऐस क्यों किया है ? अर्जुन को युवी का वादा याद आ जाता है और कहता है होने दो कल माँ बेटे का मिलन। कथा को वो कहती है उसके भाई को भी उसके परिवार के बारे में कुछ भी नहीं पता था लेकिन कल वो अच्छे से आएगी अपने बेटे से मिलने के लिए। अगली सुबह कथा युवी का पसंदीदा साड़ी पहनती है और नैना से कहती है कल रात उसने युवी को विश नहीं किया था। लेकिन उसे आज करना है कुछ अलग तरह से। नैना उसे पूछती है उसने रात में क्यों विश नहीं किया था। कथा बताती है कि, कल रात में वो बहुत लेट से आए थे। कथा युवी के लिए चाय लेकर जाती है और नैना उसे युवी के नाम से झेड़ती है। कथा युवी के कमरे में चाय लेकर जाती है लेकिन जिस तरह से वो सोया होता है। कथा उसकी गर्दन ठीक करती है। इतने में ही कथा और युवी के करीब चली जाती है और युवी उसे थैंक यू कहता है और उसे कहता है लाइफ भी कितने टाइम सही लोगों को पहचाने में देर करवा देती है।
युवी का ख़ास बर्थडे
कथा युवी को लेकर कहती है, जिस काम के लिए मैं यहाँ आई थी वही काम नहीं हो पाया है। श्लोक और चारु सोचते है कि, युवी जैसा भी अपनी माँ को लेकर सोच रहा है वैसा ना हो वही सही होने वाला है। नैना उसे कहती है वो कैफ़े कब डेकोरेट करेगी ? युवी वही जा रहा है। कथा कहती है उसने सुबह ही सब कर दिया है। अचानक से युवी की टक्कर कथा से होती है और कथा का एयरिंग्स उसमे फंस जाता है। जिसे कथा निकालती है और उसे जन्मदिन की बधाई देती है। युवी उसे थैंक यू कहता है लेकिन कथा को युवी परेशान लगता है जिसके कारण कथा उसे पूछती है कुछ हुआ है क्या ? कथा डील को लेकर कहती है बात तो बन गई है ना ? युवी को अपना प्रॉब्लम बताने को कथा कहती है। लेकिन, युवी जैसे ही कुछ कहने जाता है तब तक उसकी बहन आ जाती है और गेस्ट लिस्ट में नाम देखने को कहती है। पैड़ी युवी को कहता है मामी को आपने यहाँ बुला लिया है ? घर में बवाल हो जाएगा। युवी कहता है घर में सबके सामने सच आ जाएगा।
युवी को आई माँ की याद
युवी को कथा कहती है, कौन है वो जिसका आप इंतज़ार कर रहे है ? गायत्री युवी के लिएखीर लेकर जाती है और सोचती है कि, आज मैंने बनाया है लेकिन बचपन का स्वाद उसे याद भी होगा या नहीं पता नहीं। अर्जुन गायत्री को धमकी देता है वो बात करेंगी सबसे लेकिन जो वो कहेगा वही सिर्फ। युवी कथा से कहता है अपनी माँ का। पैड़ी कहता यही कथा से कि टेंशन मत लो वो अपनी माँ को हर बर्थडे पर याद करता है इसलिए वो ऐसा कर रहा है। कथा कहती है कुछ ही देर की बात है। युवी को अर्जुन का फ़ोन आता है और वो कहता है उसकी माँ आज नहीं मिला पाएगी काम है ज्यादा। युवी कहता है मैं काम से कम इम्पोर्टेन्ट हूँ ? मेरे से ज्यादा काम आ गया है उनको ? अर्जुन कहता है, एड्रेस वो भेज रहा है अपनी माँ से उसे मिलना है तो उस जगह आ जाए। युवी वहां जाता है और अपनी माँ को देखता है जिसे देखकर उसके आँखों से आंसू थमने का नहीं लेते है और उसे अपना बचपन याद आने लग जाता है। लेकिन गायत्री मीडिया से जब बातचीत करती है और तो सिर्फ और सिर्फ बिज़नेस की बातें करती है जिसे युवी को लगने लग जाता है कि, माँ के लिए सबने सच - सच कहा था। लेकिन असल में अर्जुन के यह सब कहा होता है कहने के लिए। इस दौरान युवी को अपनी माँ से प्रश्न पूछता है और उसकी माँ उसे देखने की कोशिश करती है लेकिन वो देख नहीं पाती है। युवी के बातों का गायत्री जवाब देती है और कहती है ये सब के लिए उसने अपने परिवार का त्याग किया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
युवी को वहां कुछ लोग बुरी तरह से पीटते है। जिसके बाद कथा उसका इंतज़ार करती है घर पर लेकिन, युवी आता नहीं है। अचानक कथा देखती है युवी को बहुत चोट लगी होती है और वो उसे हॉस्पिटल में अपनी दिल की बात कहती है कि दोनों के दिल एकसाथ धकड़ते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
13th September 2025 Ishani Written Update : ईशानी हुई इमोशनल, शाश्वत लेगा ईशानी से तलाक
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
13th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा हुई अपने प्लान में फेल ? युवी के सामने आया शीतल का सच