Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 13, 2025 04:31 PM IST
13th June 2025 Ram Bhavan Written Update : ईशा का सच आया सबके सामने, गायत्री ने खोली ईशा की पोल
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ईशा का सच सबके सामने आ गया और दूसरी तरफ परिवारवाले लगातार ईशा से कई सारे सवाल करते नजर आ रहे है।
क्या कुछ हुआ 13 जून के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ईशा और पिए की पत्नी से होती है। पिए की पत्नी ईशा पर कई सारे आरोप लगाती है और कहती है जब आप जानती है कि आपके साथ यही होने वाला है तो, आप वहां अकेले क्यों गई। ईशा कहती है आप जैसा मुझे समझ रही है वैसा बिलकुल भी नहीं है। वेटर के हाथों पिए की पत्नी पर पानी गिर जाता है जहाँ उसके हाथ के जख्म ईशा को दिख जाते है फिर ईशा उस औरत को ताना मारती है और कहती है कि हमें हमेशा लगता था कि, एक औरत दूसरे औरत का साथ क्यों नहीं देती है लेकिन अब हमें समझा क्यों नहीं देती ? वो खुद के लिए नहीं कुछ कर पाती है तो दूसरों के लिए क्या करेगी।
ईशा पहुंची पिए के पास
ईशा उस होटल से निकल जाती है और तभी उसे ओम का फ़ोन आता है ओम ईशा को कहता है हम कल ही लखनऊ से वापस आ रहे है। यहाँ नौकरी का कुछ पता नहीं चल रहा है। ओम की ये बात सुनकर ईशा और परेशान हो जाती है और वो पिए के पास जाने का सोचती है। तभी उसे गीता के वकील का फ़ोन आता है और वो उसे मिलने के लिए बुलाता है, ईशा को गीता धमकी देती है और कहती है 5 लाख कब दोगी ? कितना समय लग रहा है आप लोग को ? वकील ईशा को कुछ लिमिटेड समय देता है। ईशा पिए के पास जाती है और कहती है कि आपके ये करने से हमारे पति को नौकरी मिल जाएगी ? ईशा की बात सुनकर पिए कहता है आप पहली नहीं है जो ऐसा कर रही है आप माफ़ी मांग लीजिये फिर क्या है सरकारी नौकरी के लिए ये सब करना ही पड़ता है।
गायत्री ने खोली ईशा की पोल
अगली सुबह ईशा फ्रेश होकर आईने में अपने आपको देखती है जिसके बाद उसे बहुत ही अफ़सोस होता है। एक तरफ ईशा सोचती है उसने जो किया है सही किया है दूसरी तरफ वो सोचती है ओम के बिना रहे वो ये सब कर रही है। गायत्री और सारे परिवार वाले नीचे आते है ओम तभी लखनऊ से आता है और सबको मिठाई देता है और कहता है उसकी सरकारी नौकरी लग गयी है। ओम ईशा को नीचे बुलाता है और उसे ये खुशखबरी देता है लेकिन तभी गायत्री ईशा पर कई तरह के आरोप लगाना शुरू कर देती है। वो कहती है ओम की नौकरी से हम खुश है लेकिन नौकरी बिना पैरवी के नहीं लगी है ये बात हम अच्छे से जानतें हैं। ईशा पिए के पास जाती है ये बात भी घरवालों को गायत्री बता देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, ईशा सवालों के घेरे में आ जाती है। ईशा से ओम भी पूछता है कि क्या तुम वहां गयी थी ? ईशा डर से ओम को सब कुछ बता देती है और कहती है हाँ हम गए थे। वही गयात्री अपनी सास से कहती है अपनी छोटी बहु पर आप ध्यान देती तो, आज आपके ये दिन नहीं आते। मुन्ना भैया ओम को कहते है चमत्कार हुआ है तुम्हारा काम पिए ने ही किया है ओम कहता है ईशा ये क्या कर दिया तुमने।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
30th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: क्या नानी मां की कोशिश हो पाएगी कामयाब ? गौरी को आ रही है बार - बार गोलू की याद ?
30th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने खाई कसम, अंजली पर हुआ हमला, युवराज की नई चाल
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Udne Ki Aasha 30th July 2025: Sayali accuses Ranjit but fails to prove it; Sachin falls into Ranjit's Dubai scam. Can Sayali expose the truth before it’s too late?