Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 12, 2025 05:34 PM IST
11th July 2025 Ram Bhavan Written Update : लौट आई राम भवन में खुशियां, ईशा हुई प्रेगनेंट, मां ने माफ किया मिली को
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ईशा ने ले लिया है गायत्री का स्टैंड वही दूसरी तरफ राम भवन में आ गई है खुशियां
क्या कुछ हुआ 11 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत जगदीश से होती है। जहां जगदीश गायत्री को कहता है तुमने इतना सब कुछ किया है, कि अब तुम इस लायक ही नहीं हो की तुम इस घर में रहो। गायत्री कहती है ठीक है जैसा आपको ठीक लगे। गायत्री बाहर जाती है तभी वहां ईशा आती है और कहती है अगर भाभी ने घर छोड़ा तो, हम भी घर छोड़ देंगे।
ईशा हुई प्रेगनेंट
ईशा गायत्री के सपोर्ट में कहती है हर बार कुछ भी गलती हुआ। उसे घर से निकाल दो। अगर भाभी ने कुछ गलती की है तो, जगदीश भैया भी गलत थे। भैया इसलिए गलत थे क्योंकि, उन्होंने कुछ नहीं कहा। कल को हमारे से कुछ गलती हो जाए तो, आप लोग तो हमें भी घर से निकाल देंगे। माला भाभी और जय भैया के केस में जय भैया गलत थे । लेकिन माला भाभी को घर छोड़ना पड़ा। हमारे में समय रहते हम दोनों ने संभाला लेकिन कल तुमने भी वही किया जो तुम्हे नहीं करना चाहिए था। हर बार लड़कियों को ही गलत क्यों माना जाता है ? ईशा का साथ माला भाभी देती है और कहती है हां बिल्कुल ईशा सही कह रही है। मां भी कहती है हमने गायत्री को माफ कर दिया है। अगर गायत्री इस घर में नहीं आई तो हम भी घर छोड़ देंगे। जानकी की बात सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते है। अचानक से ईशा बेहोश हो जाती है और डॉक्टर को घर पर बुलाया जाता है। डॉक्टर कहती है ईशा प्रेगनेंट है।जिसे सुनकर सब बहुत खुश हो जाते है। गायत्री कहती है सब ठीक है तो हम जाते है। जगदीश गायत्री को रोक देता है और कहता है तुम्हे कही नहीं जाने की जरूरत है।
गायत्री ने लौटाए गहने
ईशा अपनी मां के घर आई होती है। जहां ईशा को सब मिलकर बधाई देते है और कहते है एक बच्चे के घर में आने से सब कितना खुश है। गायत्री ईशा की मां को कहती है आपको ईशा की फिक्र करने की जरूरत नहीं है हम ईशा का ख्याल रखेंगे बड़ी बहन बनकर। ईशा की मां कहती है बस तुमने कह दिया इतना ही काफी है। गायत्री मिली को ईशा के घर बुलाई रहती है और उसे सारी बातों के लिए माफ करने के लिए कहती है। ओम सनी को माफ कर देता है और अपनी दोस्ती बना लेता है और अपनी सारी दुश्मनी भूल जाता है। मिली के सास ससुर घर में आते है जहां दोनों ही माफी मांगते है और गायत्री असली गहने लौटा देती है। अगले दिन जय घर में खुश खबरी लेकर आता है और कहता है उसकी नौकरी लग चुकी है। जिसे सुनकर सभी बहुत खुश हो जाते है। गायत्री ओम को बुलाती और उसे पैसे देती है और कहती है जिसे लिए थे उसे लौटा दो और कह देना हमें जो काम नहीं पसंद हम नहीं करते है। गायत्री ईशा की जॉब के बारे में भी उसे कहती है और ओम ध्रुव को कहता है तुम पर किसने हमला किया है हमें वो पता नहीं लेकिन हमारी वजह से ईशा काम छोड़ दे हमें बिल्कुल पसंद नहीं है। तुम ईशा को काम पर रख लो। ध्रुव ओम की बातों से खुश हो जाता है और ईशा को काम पर रखने के लिए तैयार हो जाता है। राम भवन में खुशियां लौट आती है और सभी खुशी रहने लगते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।