Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 22, 2025 12:32 PM IST
22nd May 2025 Mannat Written Update: घर छोड़ कर कहां चली मन्नत ? नीतू ने किया विक्रांत को ब्लैकमेल
स्टार प्लस के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ मन्नत घर छोड़ कर जा रही होती है वही दूसरी तरफ नीतू अपनी बातों से लगातार विक्रांत को ब्लैकमेल कर रही हैं।
क्या कुछ हुआ 21 मई के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और विक्रांत से होती है जहां एक तरफ विक्रांत मन्नत में लगातार बहस होती रहती है। वही दूसरी तरफ नीतू अपनी बातों से विक्रांत को ब्लैकमेल करती है।
मन्नत की बातें सुनकर विक्रांत मन्नत पर भरोसा करता है वैसे ही नीतू बीच में आकर विक्रांत से रिश्ते और प्यार की बातें करती है। विक्रांत अपनी मां की बातों को सुनता है और कहता है कि मन्नत तुम मां से सॉरी बोल दो सब ठीक हो जाएगा। मैं समझ सकता हूं मेरे लिए तुम्हारा ये कंसर्न था। लेकिन मन्नत अपनी बात पर अड़ी रहती है और कहती है मैं सॉरी नहीं बोलूंगी और मैं जानती हूं इसके आगे आप क्या कहने वाले है कि मै सॉरी नहीं बोलूंगी तो घर छोड़ कर चली जाऊं।
विक्रांत कुछ नहीं बोलता है और मन्नत समझ जाती है की विक्रांत भी यही चाहता है। परिवार वालों को अभी भी मन्नत पर भरोसा होता है क्योंकि मन्नत अपने पूरे विश्वास के साथ ये बात कह रही है। नीतू के कमरे में जाते ही विक्रांत के पिता नीतू से कहते है क्या तुमने सच में ऐसा किया है क्या ? नीतू कहती है ये कैसे बातें कर रहे हैं तभी वहां ऐश्वर्या राय सिंह आती है और नीतू के सपोर्ट पर कई सारी बातें कहती है। फिर विक्रांत के पिता वहां से चले जाते हैं तब ऐश्वर्या नीतू को बोलती है मैंने अपने कमरे में मन्नत को देख लिया था। जिसकी वजह से मुझे पता चल गया कि ये कुछ तो उल्टा करने वाली हैं।
विक्रांत का अपने प्रति विश्वास देख मन्नत का दिल टूट जाता है क्योंकि उसे पूरा भरोसा था विक्रांत उसका साथ देगा। मन्नत अपने कमरे में आती है और कहती है पाजी से की अब हमें यहां नहीं रहना है। पा जी समझाती है कि विक्रांत की वजह से मन्नत का ऐसा गुस्सा है।
जैसे ही मन्नत सूटकेस लेकर निकलती है वैसे ही विक्रांत की टक्कर मन्नत से होती है। दोनों के बीच इमोशनल सीन होता है। कही ना कही विक्रांत चाहता है मन्नत घर से ना जाए मन्नत को विक्रांत कहता है घर से जाना जरूरी है ? मन्नत कहती है हां जिस रिश्ते में विश्वास नहीं होता है। उस रिश्ते की उम्र ज्यादा दिनों तक नहीं होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Read the upcoming color's serial Mangal Lakshmi written update exclusively from the on-shoot location. Read how Lakshmi is planning to expose Jiya. Read for more.
Mannat Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupma Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupma में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
In recent events, Aarti, amidst the ongoing divorce case, has demanded alimony of Rs 40 lakh per month. The couple appeared before the Chennai Family Court.
Vikrant had a tough choice to make: to trust Mannat or his mother. Vikrant chooses his mother, and unwillingly, Mannat decides to walk out of Vikrant's life.
Prarthana confides in Parag, while Vasundhara threatens to break Aryan's marriage. Anupama is blamed for all this. A shocking twist awaits in the coming episode!