Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 20, 2025 11:34 AM IST
20th May Ram Bhavan Written Update : ईशा की झूठ के कारण ओम का फूटा गुस्सा, मिली ने दिया ओम का साथ
कलर्स टीवी के सीरियल Ram Bhavan की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ गायत्री ईशा के लिए नए - नए जाल बिछा रही है तो दूसरी तरफ मिली की हो गई है परिवारवालों से बहस क्या कुछ हुआ है राम भवन सीरियल में चलिए जानतें हैं।
ओम का फूटा गुस्सा ईशा पर
20 मई के एपिसोड की शुरुआत मिली और ओम की बहस से होती है। जहां वो ईशा को लेकर ओम को कहता है कि अच्छा हुआ तुमने नहीं की मेरे से शादी तुम्हारी वजह से मुझे ईशा मिल गई इतने में ही मिली कि सास वहां आ जाती है और ओम और उसके परिवारवालों को लेकर बुरा भला बोलना शुरू कर देती है। दोनों के बहस के बीच ओम को मिली कि सास कहती है उधारी के पैसे से की हुई शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है तभी ओम को पता चलता है ईशा ने उनसे पैसे लिए हुए है।
ईशा को घर आने में देरी हो रही होती है तब ही गायत्री उसे बताती है कि जॉब के बाद उसने एयर होस्टेस का जॉब अपने हाथ में लिया। गायत्री की यह बात सुन ओम को लगता है कि ईशा ने उसे इतनी जरूरी बात नहीं बताई। एयर होस्टेस का काम करता देख ईशा को भी बुरा लगता है क्योंकि उसने अभी तक ओम से इस बारे में बात नहीं की है। लेकिन ओम का ये गुस्सा सिर्फ ईशा को डराने के लिए होता है। ओम ईशा को डराता है लेकिन जैसे ही ईशा रोना शुरू कर देती है ओम उसे शांत करवाता है और उसे कहता है मैं तुम्हारे इस काम में साथ दूंगा तुम टेंशन मत लो। ईशा को पता चल जाता है कि ओम को पता चल गया है पांच लाख रुपए वाली बात।
ओम ने उड़ाया गायत्री का मजाक
ओम ईशा के लिए एक प्लान बनाता है जहां घर वालों को यह बात ना पता चले ईशा के इस काम का दोनों दो बजे काम से आते है वही घर वाले ओम के लिए खुशखबरी रखे होते हैं। गाड़ी चलाने के कारण ओम घर से किसी का फोन नहीं उठाता है । वही ओम के यूपीएससी का रिजल्ट आया होता जहां वो पास हो गया होता है। ये बात ओम गायत्री को भी बताता है। जिसे सुन गायत्री के तोते उड़ जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupma Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupma में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
In recent events, Aarti, amidst the ongoing divorce case, has demanded alimony of Rs 40 lakh per month. The couple appeared before the Chennai Family Court.
Vikrant had a tough choice to make: to trust Mannat or his mother. Vikrant chooses his mother, and unwillingly, Mannat decides to walk out of Vikrant's life.
Prarthana confides in Parag, while Vasundhara threatens to break Aryan's marriage. Anupama is blamed for all this. A shocking twist awaits in the coming episode!
Tara pleads with Isha to help her by giving a statement against RT in the police station, while RT has already planned everything. When he shows Sitara's recent video